सतना। सरदार पटेल जयंती के मौके पर शुक्रवार को सेमरिया चौक पर आयोजित कार्यक्रम में उस समय हंगामा मच गया, जब सांसद गणेश सिंह ने मंच पर सबके सामने क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ दिया। वजह अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद क्रेन का झटका, जिससे सांसद हवा में अटक गए थे। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रतिमा पर माला चढ़ाते वक्त अटका क्रेन बॉक्स
जानकारी के मुताबिक, सांसद गणेश सिंह शुक्रवार सुबह ‘रन फॉर यूनिटी’ में शामिल होने के बाद सेमरिया चौक पहुंचे। यहां उन्होंने नगर निगम की हाइड्रोलिक क्रेन में चढ़कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पित की।
माल्यार्पण के बाद जब वे नीचे उतर रहे थे, तभी क्रेन का हाइड्रोलिक बॉक्स झटके से बीच हवा में रुक गया। करीब कुछ सेकंड तक सांसद ऊपर ही अटके रहे। मशीन हिली तो असंतुलन की स्थिति बन गई।
क्रेन झटकी तो आया गुस्सा, ऑपरेटर को बुलाकर मारा थप्पड़
नीचे आने के बाद सांसद ने क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को बुलाया और सबके सामने उसका हाथ पकड़कर नाराजगी जताई। तभी उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने यह पूरा वाकया अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
ऑपरेटर बोला क्षमता दो की, तीन लोग चढ़ गए थे
क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा ने सफाई दी कि हाइड्रोलिक क्रेन के केबिन की क्षमता सिर्फ दो लोगों की है, जबकि उसमें सांसद गणेश सिंह, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय तीनों एक साथ चढ़ गए थे।
कुशवाहा के मुताबिक, वजन ज़्यादा होने से मशीन पर लोड बढ़ा। नीचे लाने के दौरान झटका लगा, जिससे जर्क आ गया। सांसद जी ने जो किया, उसे मैं बुरा नहीं मानता ये सब चलता रहता है।
भाजपा नेत्री का विवादित बयान ‘हाथ-पैर तोड़ देने चाहिए थे’
घटना के बाद भाजपा नेत्री नीता सोनी ने ऑपरेटर के खिलाफ बेहद तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, सांसद ने तो केवल थप्पड़ मारा है, उसके तो हाथ-पैर तोड़ देने चाहिए थे।
कांग्रेस का पलटवार ‘अहंकार में चूर हैं भाजपा नेता’
कांग्रेस ने इस घटना को भाजपाई अहंकार का उदाहरण बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरौलिया ने कहा, सांसद द्वारा कर्मचारी को थप्पड़ मारना दिखाता है कि भाजपा के नेताओं में जनता और कर्मचारियों के प्रति सम्मान नहीं, सिर्फ दंभ है।
वीडियो हुआ वायरल, जनता में चर्चा तेज
पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया है और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सांसद के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि भाजपा समर्थक इसे क्षणिक गुस्सा बता रहे हैं।
