भोपाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) भोपाल महानगर के भेल भाग ने बीएसएसएस कॉलेज परिसर में आयोजित हेलोवीन सेलिब्रेशन का विरोध करते हुए इसे भारतीय संस्कृति और सभ्यता के विपरीत बताया। परिषद ने कॉलेज प्रशासन से मांग की कि इस तरह के पाश्चात्य और असंस्कारी कार्यक्रमों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
अभाविप पदाधिकारियों ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थी भूत-प्रेत और राक्षसों के वेश में सजकर नृत्य एवं अन्य गतिविधियां कर रहे थे, जो भारतीय संस्कारों के अनुरूप नहीं हैं। ऐसे आयोजन युवाओं में पाश्चात्य संस्कृति की अंधी नकल को बढ़ावा देते हैं और शैक्षणिक माहौल को भी दूषित करते हैं।
अभाविप भेल भाग संयोजक प्रतीक द्विवेदी ने कहा कि आज बीएसएसएस कॉलेज में ‘हेलोवीन डे’ मनाया जा रहा था, जिसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया। कॉलेज में छात्रों को मृतक बनाकर और असंस्कारी कार्यक्रम कराए जा रहे थे, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। यह हमारी संस्कृति के विरुद्ध है। कॉलेज प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसे पाश्चात्य संस्कृति से प्रेरित किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
विवाद बढ़ने के बाद कॉलेज प्रशासन ने अभाविप की आपत्तियों को संज्ञान में लेते हुए कार्यक्रम को तत्काल निरस्त करने का निर्णय लिया। साथ ही, प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
