भोपाल । विमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को मध्यप्रदेश सरकार 1 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ ने पूरे प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा -“भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वर्ल्ड कप फाइनल में हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मैं टीम इंडिया और खासकर मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को दिल से बधाई देता हूं।”
प्रदेश की बेटियों पर गर्व
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की बेटियां आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के युवा खिलाड़ी भविष्य में भी इसी तरह से खेल जगत में सफलता की नई मिसालें कायम करेंगे। सीएम ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को हर संभव प्रोत्साहन और सहयोग देती रहेगी।
‘समाधान योजना 2025-26’ का भी किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऊर्जा विभाग की ‘समाधान योजना 2025-26’ की भी शुरुआत की। यह योजना एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी, अरेरा कॉलोनी से लॉन्च की गई। इस योजना का उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिलों से राहत प्रदान करना है।
योजना के तहत क्या मिलेंगे फायदे
सीएम ने बताया कि योजना के अंतर्गत-घरेलू, गैर-घरेलू, कृषि और औद्योगिक श्रेणी (शासकीय कनेक्शन छोड़कर) के उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी। तीन माह या उससे अधिक बकाया बिल पर उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि में छूट मिलेगी। उपभोक्ता बकाया राशि को एकमुश्त या छह किस्तों में चुका सकेंगे। योजना के तहत सरचार्ज पर अधिकतम छूट एक करोड़ रुपए तक दी जा सकती है।
प्रदेश के खेल और ऊर्जा क्षेत्र में नई उम्मीद
एक ओर जहां राज्य सरकार खिलाड़ियों को सम्मानित कर खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर ऊर्जा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। क्रांति गौड़ जैसी खिलाड़ियों की सफलता न सिर्फ मध्यप्रदेश की बेटियों को प्रेरणा दे रही है, बल्कि प्रदेश को खेल प्रतिभा का केंद्र बना रही है।
