नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए देश और प्रदेशवासियों से आह्वान किया है।
बिहार चुनाव के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश और प्रदेशवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि सत्ताधारी अब पीडीए की जान तक लेने पर आमादा हैं।
इनसे कोई उम्मीद ना करें
अखिलेश यादव ने कहा, “पीडीए की मौत को ‘छुटपुट घटना’ मानने वालों के शासन में प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं। उत्पीड़न और अत्याचार से बचने का एक ही तरीका है। अपनी सरकार बनाना। हमें अपना वोट बचाना और एकजुट होकर डालना होगा, क्योंकि एकजुटता ही हमारी ढाल है।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “हमें पीडीए का संदेश गाँव-गाँव तक पहुंचाना है। पंचायत से सबको जोड़ना होगा। हर गाँव, पुरवा, मजरा, टोला; हर गली, नुक्कड़, बस्ती और घर-द्वार-दरवाजे तक पीडीए की एकता का संदेश पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।”
‘काम-कारोबार व रोजगार में बराबरी मिलेगी’
सपा नेता ने कहा कि पीडीए की सरकार बनने पर ही हमारा मान-सम्मान, संविधान और वोट का अधिकार सुरक्षित रहेगा। राशन, पेंशन और खेत-जमीन के कागज नहीं कटेंगे, आरक्षण और नौकरी के अधिकार बचेंगे। काम-कारोबार व रोजगार में बराबरी मिलेगी, बच्चों का भविष्य सुधरेगा, खेती के लिए खाद-पानी और बीज उपलब्ध होंगे, और पुलिस अत्याचार व भ्रष्टाचार नहीं होगा।
‘सभी मेहनतकशों को मिलेगा मुआवजा’
उन्होंने आगे कहा कि तहसीलदार से लेकर डीएम तक हर अधिकारी हमारी बात सुनेगा। मेहनतकशों को उनकी मेहनत का सही मुआवजा मिलेगा। बीमारी या दुर्घटना में एंबुलेंस घर तक पहुंचेगी। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हर महीने सीधे उनके खाते में पैसे देने के लिए ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ चलाई जाएगी।
‘युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलेगा’
उन्होंने कहा कि, युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलेगा, नई सीख और स्टार्टअप के लिए पूरा सहयोग मिलेगा। पुरानी पूर्णकालिक भर्तियां फिर से होंगी, अग्निवीर योजना समाप्त होगी और सैन्यकर्मियों को आजीवन सम्मान मिलेगा। छोटे दुकानदार अपना व्यवसाय बढ़ा पाएंगे, निवेश और उद्योग-कारखाने चलेंगे, जिससे पेशेवर और मेहनतकशों के हाथ में भी दो पैसे बचेंगे।
सभी बिना भेदभाव के अमन-चैन से रह पाएंगे
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और सभी नागरिक अपनी बचत पर सही ब्याज पाएंगे। बीमार बड़े-बूढ़े, जच्चा-बच्चा मुफ्त इलाज, दवाई और जांच करवा पाएंगे। शिक्षक, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, साहिकाएं और शिक्षा मित्र अपने हक पाएंगे। खिलाड़ी, कलाकार, साहित्यकार और समाजसेवी सम्मानित होंगे। हुनरमंद और बुनकर सुरक्षित माहौल में काम कर सकेंगे, और सभी बिना भेदभाव अमन-चैन से रह सकेंगे।
‘जो भी पीड़ित है, वो पीडीए है’ – अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, “ठान लीजिए ‘जो भी पीड़ित है, वो पीडीए है’। इसका मतलब घर-घर जाकर समझाया जाएगा, पीडीए की एकजुटता की ताकत हर किसी तक पहुंचाई जाएगी। अपनी सरकार बनाने के बाद ही अत्याचार, उत्पीड़न और शोषण से मुक्ति मिलेगी, लोग सिर उठाकर अपनी रोज़ी-रोटी कमाएंगे और जीवन सुरक्षित बनाएंगे।”
