नर्मदापुरम 08,नवम्बर,(हिन्द संतरी ) मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम श्रीमती तृप्ती शर्मा के मार्गदर्शन में 9 से 14 नवंबर 2025 तक “न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के सफल संचालन के लिए विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार की अध्यक्षता में ए. डी. आर. भवन के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश एवं सचिव श्री विजय कुमार पाठक ने कार्यक्रम की रूप‑रेखा तैयार की। बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विधिक जागरूकता को बढावा देना, विभिन्न विधिक सेवा योजनाओ का प्रचार-प्रसार करना और समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों के लिए न्याय तक पहुँच सुनिश्चित करना है। समारोह में 9 नवंबर को मैराथन दौड के माध्यम से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। 10 नवंबर को केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में न्यायाधीशगण, अधिकारीगण एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल के द्वारा बंदियो को उनके अधिकारों के संबंध मे जानकारी एवं मामलों की प्रगति से अवगत कराया जाएगा। 11 नवंबर 2025 विश्व शिक्षा दिवस के अवसर पर स्थानीय विद्यालय एवं महाविद्यालयो में विधिक साक्षरता शिविर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 12 नवंबर को श्रमिक एवं ग्रामीण बस्तियो में विधिक साक्षरता शिविरो का आयोजन किया जाएगा। 13 नवंबर को बाल संस्थाओ में देखरेख निरीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के अवसर पर स्कूलों में निबंध, चित्रकला, नुक्कड नाटक प्रतियोगिता का आयोजन एवं बाईक / साईकल रैली एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन शासन के विभिन्न विभागो के समन्वय से किया जाकर न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 2025 का समापन होगा।
