नर्मदापुरम 10,नवम्बर,(हिन्द संतरी) नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी सोमवार को शासकीय हाई स्कूल गाडाघाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांडिया तथा पीएम श्री शासकीय एकीकृत हाई स्कूल हथवास पहुंचे। यहां उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में संलग्न सभी बीएलओ से आमने-सामने चर्चा की और गणना पत्र के वितरण एवं गणना पत्रक भरने में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली। कमिश्नर ने सबसे पहले पिपरिया विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल गाड़ाघाट पहुंच कर बीएलओ से चर्चा की, बताया गया कि गाड़ाघाट में 1185 मतदाता है। मैपिंग का कार्य 69% पूरा हो गया है। नव विवाहित महिलाओं के मायके से वंशावली ले रहे हैं। कमिश्नर ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वह गणना पत्रक भरते समय अतिरिक्त रूप से सावधानी बरते। नव विवाहित महिलाओं की वंशावली मायके के बीएलओ से एवं स्वयं उनके परिजनों से मगाकर ले। कमिश्नर ने कहा कि सभी मतदाता की मैपिंग 2003 की मतदाता सूची के अनुसार की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए की जो मतदाता गणना पत्रक भरने में सक्षम नहीं है, ऐसे मतदाताओं के फॉर्म बीएलओ स्वयं सावधानीपूर्वक भरकर और सभी पूर्ति कर और संतुष्ट होने के पश्चात ही बीएलओ एप पर अपलोड करें।
कमिश्नर ने कहा कि जो मैपिंग सबसे आसान है सबसे पहले उसे किया जाए, साथ ही जो मतदाता प्रदेश के बाहर से या अन्य जिलों के बाहर से हैं या अन्य विधानसभा क्षेत्र से हैं उनकी वंशावली को चिन्हित कर गणना पत्र को भरा जाए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को गणना पत्रक अनिवार्य रूप से वितरित किया जाए, साथ ही भरे हुए गणना पत्र भी प्राप्त किया जाए। इस दौरान कमिश्नर श्री तिवारी ने मतदाता सूची अपग्रेडेशन के कार्य की बारीकी से जानकारी ली एवं सभी बीएलओ से आवश्यक जानकारियां ली। कमिश्नर ने निर्देश दिए की मतदाताओं के नाम उनके माता-पिता, पति, निवास स्थान, विकासखंड का नाम, विधानसभा क्षेत्र का नाम, सीरियल नंबर, मतदाता केंद्र क्रमांक आदि को ध्यान से भरा जाए साथ ही यदि कोई मतदाता अपनी जन्मतिथि नहीं बता पा रहे हैं तो अन्य डॉक्यूमेंट में उपलब्ध उनकी जन्मतिथि से मिलान कर उनकी जन्म तिथि भरी जाए। मतदाता परिचय पत्र में अंकित जन्म तिथि से भी मिलान कर उनकी जन्म तिथि सही भरी जाए। मौके पर ही उन्होंने एक गणना पत्रक में जानकारी भरवा कर बीएलओ एप पर अपलोड करवाये। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी मतदाताओं के नाम स्पष्ट और सही भरे जाए, स्पेलिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। गलत स्पेलिंग एवं नाम भरे जाने पर फॉर्म निरस्त होने की संभावना रहेगी। एक बीएलओ द्वारा अवगत कराया गया कि विवाहित महिलाओं के मायके की वंशावली मिलने में कठिनाई हो रही है तो कमिश्नर ने निर्देश दिए की वैवाहिक महिला से संपर्क करके उनके मायके से उनका मतदाता परिचय पत्र बुलाकर उसमें अंकित जानकारियां गणना पत्रक में भरी जाए। कमिश्नर ने कहा कि इसके लिए विवाहित महिला का पुराने मतदान केंद्र और विधानसभा क्षेत्र को अनिवार्य रूप से सर्च किया जाए। मतदान केंद्र एवं सीरियल नंबर भी मिलान किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि इस बात का अनिवार्य रूप से ध्यान रखा जाए की गणना पत्रक मिसमैच ना हो।
कमिश्नर श्री तिवारी ने एसडीएम पिपरिया श्री आकिप खान को निर्देश दिए की बीएलओ के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक एवं अन्य शिक्षक की ड्यूटी सहयोग के लिए लगाई जाए।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांडिया के बीएलओ ने बताया कि 1030 मतदाता है। लगभग 910 गणना पत्रो का वितरण कर दिया गया है तथा 24 गणना पत्र भरे गए हैं जिसमें से दो गणना पत्रक बीएलओ एप में अपलोड भी कर दिए हैं। बताया गया कि धान कटाई एवं अन्य कृषि कार्य के लिए मतदाता खेतों पर चले जाते हैं इसलिए घर पर ना मिल पाने के कारण कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कमिश्नर ने निर्देश दिए की मतदाताओं से प्रातः एवं शाम के समय संपर्क कर, गणना पत्रक भरा जाए। कमिश्नर ने कहा कि गांव में बाहर से आकर बसने वाले दामादों की भी पुरानी मतदाता सूची पत्र निकालकर 2003 की स्थिति में उनकी वंशावली मालूम कर उनके गणना पत्रक भरे जाएं।
सुश्री सोनिया मीना ने निर्देश दिए की सभी बीएलओ इस महत्वपूर्ण कार्य में रुचि लेकर काम करें। लेकिन साथ ही ध्यान में रखें की स्कूल की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर एकल शिक्षक कार्यरत हैं वहां पर अन्य स्कूलों से शिक्षक बुलाकर शैक्षणिक कार्य कराया जाए।
कमिश्नर पीएम श्री शासकीय एकीकृत हाई स्कूल हथवास पहुंचे। बताया गया कि यहां पर 1305 मतदाता है। 50% मतदाता मैपिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। बताया गया कि ज्यादातर मतदाता मजदूर वर्ग से आते हैं इस कारण घर पर कम ही मिल पाते हैं। कमिश्नर ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वह मतदाताओं के घर पर रहने का समय ज्ञात कर उसी समय पहुंचकर गणना पत्रक भरवाए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, एसडीएम पिपरिया आकिप खान तहसीलदार वैभव बैरागी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
