इंदौर/पलासिया। इंदौर में यातायात नियमों को लेकर चल रही सख्ती के बीच मंगलवार को पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के आदेश पर एक बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में ही बिना हेलमेट पहने ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए।
कमिश्नर के आदेश पर हुई कार्रवाई
पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट घूमते देख सोशल मीडिया पर आम जनता ने पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लोगों का कहना था कि जब पुलिस खुद हेलमेट नहीं पहनती तो आम नागरिकों को क्यों मजबूर किया जा रहा है।
यह बात पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और अन्य वरिष्ठ अफसरों तक पहुंची। कमिश्नर ने विभागीय कर्मचारियों को हेलमेट पहनने के लिए चेतावनी दी थी।तीन दिन की समझाइश के बाद, मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सख्ती बरती गई। ड्यूटी पर बिना हेलमेट आए कई पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए।कुछ पुलिसकर्मियों से मौके पर ही जुर्माना (स्पॉट फाइन) लिया गया, जबकि कुछ को ऑनलाइन पेमेंट भरने के लिए कहा गया है।
बहस के बावजूद नहीं मिली छूट
चालान काटे जाने के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों से बहस करने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद वे जुर्माने से बच नहीं पाए।इससे पहले, डीसीपी आनंद कल्यादगी ने अपने कर्मचारियों के साथ राजवाड़ा और अन्य प्रमुख मार्गों पर हेलमेट सुरक्षा को लेकर जानकारी दी थी और एक पुलिस रैली भी निकाली थी।यह कार्रवाई दिखाती है कि अब इंदौर पुलिस अपने ही कर्मियों पर भी यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवा रही है।
