नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लंबे वक्त से अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे रखने वाले इन दोनों सितारों ने आखिरकार दुनिया को अपने प्यार की झलक दिखा ही दी। हैदराबाद में आयोजित फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के सक्सेस इवेंट में विजय और रश्मिका ने ऐसा रोमांटिक पल रचा, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
मंच पर हुआ प्यार का इज़हार
‘द गर्लफ्रेंड’ के स्टेज पर जब रश्मिका मंदाना अपनी टीम के साथ मौजूद थीं, तभी अचानक दर्शकों की नज़रों के सामने विजय देवरकोंडा पहुंच गए। उन्होंने रश्मिका के पास जाकर प्यार से उनका हाथ थामा और कुछ पल तक उन्हें निहारते रहे। फिर सबकी नज़रों के सामने विजय ने झुककर रश्मिका का हाथ चूम लिया।
यह पल मानो किसी फिल्म के रोमांटिक सीन जैसा लग रहा था। रश्मिका इस प्यारे जेस्चर पर शर्मा गईं और मुस्कुरा उठीं। वहां मौजूद दर्शक और मीडिया इस जोड़ी के इस खूबसूरत लम्हे को देखकर झूम उठे। कैमरों की फ्लैश चमक उठी और यह पल हमेशा के लिए तस्वीरों और वीडियो में कैद हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘किस मोमेंट’
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर आया, फैंस ने इसे हाथोंहाथ वायरल कर दिया। इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व ट्विटर) और यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में यह क्लिप लाखों बार शेयर किया गया।
एक फैन ने लिखा, “अब तो पक्का हो गया, अर्जुन और गीता सच में एक हैं!” जबकि दूसरे ने कहा, “ये सिर्फ किस नहीं, बल्कि उनके रिश्ते की कन्फर्मेशन है।”
कई फैंस ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “पहले पर्दे पर दिल जीता, अब मंच पर!” वहीं किसी ने लिखा, “विजय और रश्मिका हैं साउथ के रियल लाइफ रोमियो-जूलियट!”
सोशल मीडिया पर यह कपल ट्रेंड करता रहा और दोनों के फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी।
‘गीता गोविंदम’ से शुरू हुई लव स्टोरी
विजय और रश्मिका की पहली मुलाकात 2018 में सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी। फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि लोग इन्हें असल ज़िंदगी में भी कपल मानने लगे।
इसके बाद दोनों ने 2019 में ‘डियर कॉमरेड’ में फिर साथ काम किया, जहां इनकी जोड़ी ने एक बार फिर कमाल दिखाया। हालांकि दोनों ने हमेशा कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उनकी बढ़ती नज़दीकियां और सार्वजनिक मौजूदगी ने फैंस को हमेशा कुछ और सोचने पर मजबूर किया।
पिछले महीने हुई सगाई, शादी फरवरी में
पिछले महीने यानी अक्टूबर 2025 में इन दोनों सितारों की सगाई की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। विजय की टीम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि कपल ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक निजी समारोह में सगाई की है।
अब सूत्रों के मुताबिक, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मंच पर दिखा यह प्यार भरा पल शायद उनके रिश्ते की सबसे बड़ी ‘अनऑफिशियल कन्फर्मेशन’ बन गया है।
रश्मिका का पुराना रिश्ता और विजय की सादगी
गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना की पहले कन्नड़ अभिनेता रक्षित शेट्टी से सगाई हुई थी, जो 2018 में टूट गई। इसके बाद रश्मिका ने खुद को पूरी तरह अपने करियर में झोंक दिया। वहीं विजय देवरकोंडा का नाम कई अभिनेत्रियों से जोड़ा गया, लेकिन उनकी सहजता, शालीनता और रश्मिका के साथ उनकी सहज केमिस्ट्री हमेशा सबसे खास रही।
आज जब दोनों खुले मंच पर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार दिखा रहे हैं, तो फैंस का कहना है कि ये सिर्फ एक रोमांटिक पल नहीं, बल्कि एक खूबसूरत कहानी की नई शुरुआत है।
