नई दिल्ली। दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। राजधानी के लाल किले के पास हुए भीषण कार विस्फोट में 12 लोगों की मौत के बाद से खुफिया तंत्र, पुलिस और जांच एजेंसियां सक्रिय हैं। एक ओर जहां दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमार कार्रवाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी सुरक्षा एजेंसियों की सख्त निगरानी जारी है।
इसी कड़ी में असम पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को सोशल मीडिया के ज़रिए यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली धमाके के बाद से असम में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 नवंबर को हुई छह गिरफ्तारियों के अलावा, बीती रात बोंगाईगांव, हैलाकांडी, लखीमपुर और बारपेटा जिलों से छह और आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें रफीजुल अली, फोरिद उद्दीन लस्कर, इनामुल इस्लाम, फिरोज अहमद पापोन, शाहिल शोमन सिकंदर और शाहिदुल इस्लाम के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही, बारपेटा के रकीबुल सुल्तान, होजई के नसीम अकरम, कामरूप के तस्लीम अहमद, दक्षिण सलमारा के अब्दुर रोहिम मोल्ला और बप्पी हुसैन को भी हिरासत में लिया गया है।
सरमा ने कहा कि असम पुलिस उन सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जो किसी भी रूप में हिंसा या आतंकवाद का महिमामंडन करते हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि “असम में कानून-व्यवस्था को भंग करने या आतंकियों के समर्थन में बोलने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ लोग असम का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार और पुलिस उनके मंसूबों को नाकाम कर देगी। उन्होंने दोहराया कि प्रशासन का लक्ष्य सिर्फ आतंकियों को नहीं, बल्कि उन्हें समर्थन देने वाले नेटवर्क को भी पूरी तरह खत्म करना है।
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में दिल्ली धमाके से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया था। जांच में पता चला है कि आतंकियों ने हमले के लिए एक i20 और एक इकोस्पोर्ट कार को विस्फोटक से लैस करने की योजना बनाई थी। अब यह जांच की जा रही है कि क्या इसी तरह की अन्य गाड़ियां भी देश के अलग-अलग हिस्सों में तैयार की जा रही थीं।
देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और दिल्ली धमाके की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
