भोपाल। भोपाल के बजरिया इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दुखद घटना सामने आई है। यहाँ SAF (विशेष सशस्त्र बल) के एक रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल की हत्या उनके ही दामाद ने कर दी। दामाद अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था, जहाँ ससुर ने उसे बेटी के साथ मारपीट न करने की समझाइश दी, जिससे गुस्साए दामाद ने उन पर हमला कर दिया।
समझाइश से गुस्साए दामाद ने किया हमला
कच्ची सराय निवासी नसीर हुसैन (70) पुत्र मिर्जा मोहम्मद हुसैन SAF से रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल थे। उनकी बेटी की शादी करीब चार साल पहले आरोपी परवेज खान से हुई थी। टीआई शिल्पा कौरव ने बताया कि शादी के बाद से ही आरोपी दामाद अपनी पत्नी को परेशान करता और मारपीट करता था।
कारण: आरोपी की हरकतों से तंग आकर हवलदार की बेटी मायके में रहने लगी थी।
घटना का दिन: बीती 10 नवंबर की रात आरोपी परवेज अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा। जब ससुर नसीर हुसैन ने उसे आगे से बेटी के साथ मारपीट न करने की नसीहत दी।
हमला: इसी बात से गुस्साए आरोपी परवेज खान ने अपने ससुर नसीर हुसैन के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया।
14 दिन के इलाज के बाद मौत
हमले में गंभीर रूप से घायल नसीर हुसैन को परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।
मौत: 14 दिन तक अस्पताल में उपचार चलने के बाद, गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात (24 नवंबर 2025) उनकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई: इस घटना के बाद पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) का केस दर्ज कर आरोपी परवेज खान को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
धाराओं में इजाफा: बुजुर्ग की मौत के बाद अब पुलिस मामले में हत्या की धाराओं (Murder Sections) में इजाफा कर रही है।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
