भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति और सनातन के मंच पर आज कुछ ऐसा हुआ कि मौजूद लोग हंसी रोक नहीं पाए। पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ मंच साझा किया और शायरी सुनाकर सभी को लोटपोट कर दिया।सनातन पदयात्रा के दौरान मंच पर आते ही नरोत्तम मिश्रा ने माइक थामा और अपने चिर-परिचित अंदाज में शायरी सुनाना शुरू किया। उन्होंने कहा,
कीचड़ तन को खराब करता है और लीचड़ मन को और आगे बढ़ते हुए ज़मीनी और सियासी व्यंग्य में लोगों को हंसते-हंसते रोकना मुश्किल हो गया। धीरेंद्र शास्त्री, जो हमेशा गंभीर मुद्रा में दिखते हैं, मंच पर हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। नरोत्तम मिश्रा ने उनके चरण छूकर सम्मान भी जताया। राजनीतिक पर्यवेक्षक कह रहे हैं कि नरोत्तम मिश्रा इस मंच के बहाने अपनी सियासी पकड़ फिर से मजबूत कर रहे हैं।
जीतू पटवारी ने सीएम को दिया नया नाम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अपनी खास शैली है—भाषण के दौरान जोरदार अभिनंदन और तालियों की उम्मीद। इसी अंदाज को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम को नया नाम दे दिया—“अभिनंदन मुख्यमंत्री”।
पटवारी ने लाड़ली बहन योजना की राशि बढ़ाने पर भी सवाल उठाए। सीएम ने घोषणा की थी कि अब से हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे। जीतू पटवारी का कहना है कि वादा तो 3000 रुपए का था, लेकिन 1500 रुपए भी कोई बुरी बात नहीं। राजनीतिक हलकों में इसे चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
मंत्री की गाड़ी पर काटा गया बर्थडे केक
एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के भाई अनिल अहिरवार अपने दोस्त का जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं। खास बात यह है कि जन्मदिन मध्य प्रदेश शासन की गाड़ी के बोनट पर केक काटकर मनाया गया।
मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी। यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब सभी लोग बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए थे।
भजनों पर झूमे भाजपा विधायक
कटनी के दद्दा धाम में परम पूज्य दद्दा महाराज का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ। इस दौरान भाजपा विधायक संजय पाठक ने भक्ति रंग में जमकर भजन गाए और थिरके। उनके भजनों पर थिरकते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।मध्य प्रदेश की राजनीति और सनातन यात्रा का ये मेला, हंसी, शायरी और भक्ति का अनोखा संगम बन गया।
