भोपाल। भोपाल की सड़कों पर आज शनिवार सुबह उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) की एक लो फ्लोर रेड बस में अचानक धुआं निकलने लगा। यह घटना लिंक रोड नंबर-1 पर बोर्ड ऑफिस चौराहे से न्यू मार्केट की ओर जाते समय हुई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
शॉर्ट सर्किट से उठा धुआं, सभी यात्री सुरक्षित
घटना शनिवार सुबह की है। टीआई शिल्पा कौरव ने बताया कि बस लगातार सड़क पर दौड़ रही थी, तभी पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट की वजह से धुआं निकलने लगा।खतरा भांपते ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर तुरंत कूद गए और उन्होंने यात्रियों को भी फौरन बस से नीचे उतारा।
नगर निगम में एमआईसी मेंबर मनोज राठौर ने बताया कि बस में 8 से 10 सवारियां बैठी थीं, जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया और धुएं पर समय रहते काबू पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।यह बस टीआर-4 रूट पर बैरागढ़ से एम्स तक संचालित होती है। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है, क्योंकि BCLL की बसों की खराब हालत को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बदहाली फिर सुर्खियों में
बस में आग की घटना ने एक बार फिर भोपाल के पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बुरे हाल को उजागर कर दिया है:
एक समय भोपाल की सड़कों पर कुल 368 बसें दौड़ रही थीं, लेकिन विभिन्न एजेंसियों के संचालन बंद करने के कारण अब इनकी संख्या घटकर महज 60 पर आ गई है।
BCLL के माध्यम से चार एजेंसियां बसें चला रही थीं। सबसे पहले पिछले साल जुलाई में मां एसोसिएट्स ने 149 बसों का संचालन बंद किया था। इसका मुख्य कारण टिकिट कलेक्शन करने वाली एजेंसी ‘चलो एप’ द्वारा प्रति किमी दी जाने वाली राशि में कटौती की मांग था। नगर निगम और BCLL डेढ़ साल बाद भी इसका समाधान नहीं निकाल पाए।बसों के बंद होने से यात्रियों को हो रही मुश्किलों पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा विधानसभा में भी तारांकित प्रश्न लगा चुके हैं, जिससे यह मुद्दा राजनीतिक रूप से भी गरमाया रहा है।
निगम कमिश्नर की पहल
हालांकि, हाल ही में निगम कमिश्नर जैन ने पहल करते हुए बस ऑपरेटर फर्म मेसर्स इंक्यूबेट सॉफ्टटेक को बकाया टैक्स और परमिट संबंधी समस्याओं का निराकरण करने को कहा, जिसके बाद फर्म ने 16 नई सीएनजी बसें टीआर-4 रूट पर फिर से शुरू की हैं।
