ग्वालियर । रविवार सुबह ग्वालियर-झांसी हाईवे पर एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। सुबह करीब 6:30 बजे मालवा कॉलेज के सामने तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आधा हिस्सा सीधे ट्रॉली के नीचे समा गया और उसमें सवार पाँच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस सहित स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए।
मृतकों की पहचान क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, राज पुरोहित, कौशल सिंह भदौरिया, आदित्य उर्फ राम जादौन और अभिमन्यु सिंह तोमर के रूप में हुई है। पाँचों युवक ग्वालियर के निवासी और छात्र थे। जानकारी के अनुसार, क्षितिज जिसके पिता उमेश राजावत बिल्डर हैं, कार चला रहा था। वाहन भी उसके पिता के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।
कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर (एमपी 07 सीजी 9006) झांसी की ओर से शहर की तरफ आ रही थी। जैसे ही कार मालवा कॉलेज के सामने बने मोड़ पर पहुँची, तभी सामने से रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक सड़क पर आ गई। बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर काफी तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक संतुलन नहीं बना पाया और गाड़ी सीधे ट्रॉली में जा धँसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह कुचल गया और पाँचों युवक वहीं फँसकर दम तोड़ चुके थे।
चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रॉली और कार के बीच शव ऐसे फंसे हुए थे कि उन्हें निकालना बेहद मुश्किल था। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर कटर मशीन से कार को काटकर शवों को बाहर निकालने की कोशिश की। करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस का बयान
हादसे पर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा, “झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालवा कॉलेज के सामने बड़ा सड़क हादसा हुआ है। फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर की टक्कर में पाँच लोगों की मौत हुई है। पुलिस फोर्स मौके पर भेज दी गई है और जांच जारी है।”
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर अक्सर दुर्घटनाएँ होती हैं, इसलिए यहाँ ट्रैफिक व्यवस्था को सख्त किए जाने की आवश्यकता है।
