नई दिल्ली। आज दुनियाभर से तीन बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिनमें पाकिस्तान की न्यायपालिका में संकट रूस इजराइल के बीच गाजा पर बातचीत और अमेरिका दक्षिण कोरिया के बीच एक बड़ी रक्षा डील शामिल है।
पाकिस्तान संविधान संशोधन के विरोध में लाहौर हाईकोर्ट के जज का इस्तीफा
पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन को लेकर न्यायपालिका में बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इस संशोधन के विरोध में लाहौर हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ जज ने इस्तीफा दे दिया है।लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस शम्स महमूद मिर्जा ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि वह 6 मार्च 2028 को रिटायर होने वाले थे। इससे पहले 13 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ जज जस्टिस सैयद मंसूर अली शाह और जस्टिस अतर मिनल्लाह भी इस्तीफा दे चुके हैं।जस्टिस मंसूर अली शाह ने कहा कि यह संशोधन संविधान और न्यायपालिका पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न्यायपालिका की आजादी छीन रही है और लोकतंत्र की जड़ों पर चोट है।
मुख्य बदलाव
नई फेडरल कांस्टीट्यूशनल कोर्ट बनाई गई, जो संविधान से जुड़े मामलों की सुनवाई करेगी।सुप्रीम कोर्ट अब सिर्फ सिविल और क्रिमिनल मामलों की सर्वोच्च अदालत रहेगी। के फैसले सभी अदालतों यहाँ तक कि सुप्रीम कोर्ट पर भी बाध्यकारी होंगे।इंटरनेशनल कमीशन ऑफ ज्यूरिस्ट ने इस संशोधन को न्यायिक स्वतंत्रता पर खुला हमला’ बताया है।
पुतिन नेतन्याहू की फोन पर बात गाजा और ईरान पर चर्चा
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को फोन पर बात की।बातचीत में मुख्य रूप से गाजा, ईरान के परमाणु कार्यक्रम और सीरिया की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया गया।रूस ने बताया कि दोनों नेताओं ने गाजा में युद्धविराम समझौते और बंधकों की अदला-बदली पर विस्तार से विचार साझा किए।यह कॉल ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सूत्री गाजा प्लान को मंजूरी देने का आग्रह किया है। इस प्लान को इजराइल ने स्वीकार किया है लेकिन हमास ने पूरी तरह सहमति नहीं दी है।
साउथ कोरिया को न्यूक्लियर पनडुब्बी बनाने में अमेरिकी मदद
उत्तर कोरिया के बढ़ते खतरे का जवाब देने के लिए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया को बड़ा रक्षा सहयोग देने की घोषणा की है।अमेरिका ने दक्षिण कोरिया को परमाणु ऊर्जा से चलने वाली हमलावर पनडुब्बियां बनाने की इजाजत दे दी है।व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका इन पनडुब्बियों के लिए ईंधन देने के साथ-साथ तकनीकी सहयोग भी करेगा।राष्ट्रपति ट्रम्प ने लिखा कि ये पनडुब्बियां अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में फिलाडेल्फिया के शिपयार्ड में बनेंगी।दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्री अहन ग्यू बैक ने कहा कि यह समझौता उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की नींद उड़ा देगा।
