पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD को महज 25 सीटें मिलने के बाद, लालू प्रसाद यादव के परिवार में उठा आंतरिक कलह अब सार्वजनिक हो चुका है। लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर दो भावुक पोस्ट कर सरेआम आरोप लगाए कि उन्हें अपमानित किया गया धमकाया गया और उनके पिता को किडनी दान करने के फैसले पर लांछन लगाया गया।करोड़ों रुपए लेकर गंदी किडनी दी कहने का आरोप लगाते हुए रोते-रोते लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के रणनीतिकार संजय यादव और रमीज पर हाल ही में हुए बिहार चुनाव में मिली हार का ठीकराफोड़ा है।
रोहिणी के भावनात्मक आरोप मुझे अनाथ बनाया गया
रोहिणी ने अपने पोस्ट में न केवल पार्टी छोड़ने का ऐलान किया, बल्कि परिवार के अंदर हुई बर्ताव का खुलासा भी किया। रोहिणी ने आरोप लगाया मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी करोड़ों रुपए लिए टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी।उन्होंने कहा कि मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई और रोते-रोते घर छोड़ा है।
उन्होंने दावा किया कि उन्हें उनके मायके राबड़ी आवास से छुड़वाया गया और अनाथ बनाया गया।रोहिणी ने सभी बेटियों को सलाह दी कि वे रोहिणी जैसी गलती न करें यानी परिवार की परवाह किए बिना सिर्फ अपने भगवान रूपी पिता को बचाने की कोशिश न करें।शनिवार देर रात रोहिणी रोते-रोते राबड़ी आवास छोड़कर चली गईं और पत्रकारों से कहा मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है।
तेजस्वी के करीबियों पर लगाए सीधे आरोप
रोहिणी ने RJD की करारी हार 2020 में 75 से घटकर 25 सीटें की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए सारा दोष तेजस्वी यादव के दो करीबी सलाहकारों पर मढ़ा है:
रोहिणी ने X पर लिखा था कि वह राजनीति और परिवार से नाता तोड़ रही हैं, क्योंकि संजय यादव और रमीज ने उन्हें ऐसा करने को कहा था। रोहिणी ने इशारों-इशारों में संजय पर पार्टी के सभी फैसले लेने और परिवार की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
रमीज जो यूपी के बलरामपुर के रहने वाले हैं और जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं पार्टी का सोशल मीडिया और चुनाव का कामकाज देखते हैं। उन पर हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं और उनकी 4.75 करोड़ रुपए की जमीन भी जब्त हो चुकी है।
परिवार में पहले से था विवाद
लालू परिवार में यह टकराव RJD की हार के बाद और गहराया है, लेकिन इसकी जड़ें पुरानी हैंलालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहले ही जयचंद कहकर संजय यादव को निशाना साध चुके हैं। 2021 में उन्होंने आरोप लगाया था कि संजय यादव ने ही उन्हें तेजस्वी से नहीं मिलने दिया था।
रोहिणी ने सितंबर में विवाद शुरू किया था जब उन्होंने संजय यादव के तेजस्वी की गाड़ी के फ्रंट सीट पर बैठने पर नाराजगी जताई थी और परिवार के सदस्यों सहित पार्टी के सभी नेताओं को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था।इसी साल 25 मई को, लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था अनुष्का यादव से जुड़े एक विवाद के बाद जिसके लिए तेज प्रताप ने संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया था।संजय यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं और 2013 से तेजस्वी के साथ हैं। उनकी बढ़ती ताकत से परिवार के अन्य सदस्य रोहिणी और तेज प्रताप पहले से ही नाराज चल रहे थे।
