नई दिल्ली। मप्र की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके का कुख्यात ड्रग तस्कर सनब्बर अंसारी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। राजगढ़ जिले की सारंगपुर पुलिस ने उसे रविवार देर रात घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से लगभग 85 हजार रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। सनब्बर लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। गौरतलब है कि सनब्बर भोपाल के बड़े नशा तस्कर यासीन उर्फ मछली का बेहद करीबी माना जाता है।
22 जुलाई 2025 को यासीन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में पेडलर के रूप में सनब्बर का नाम उजागर हुआ था। तभी से उस पर शिकंजा कसने की कोशिशें जारी थीं लेकिन वह हर बार स्थान बदलकर पुलिस से बचता रहा। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है और पिछले कई महीनों से उसकी तलाश की जा रही थी।
राजगढ़ पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति गोल्डन कलर की कार के साथ तारागंज रोड पर खड़ा है और उसके पास ड्रग्स होने की संभावना है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके में घेराबंदी कर संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सनब्बर अंसारी निवासी बोगदापुल बाग फरहद अफजा, ऐशबाग भोपाल के रूप में बताई। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एमडी ड्रग्स मिली, जिसकी कीमत लगभग 85 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी राजगढ़ में एक ट्रक की डिलीवरी देने पहुंचा था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
भाई भी पकड़ा जा चुका है परिवार पर ड्रग नेटवर्क चलाने का आरोप
सनब्बर के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। उसका भाई शाकिर भी हाल ही में क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ चुका है और उस पर भी नशीले पदार्थों की आपूर्ति से जुड़े अपराध दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि दोनों भाई ऐशबाग और आसपास के इलाकों में ड्रग सप्लाई के नेटवर्क को सक्रिय रूप से संचालित कर रहे थे। पुलिस ने सनब्बर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसके तार और किन किन जगहों तक जुड़े हुए हैं तथा वह किन लोगों को ड्रग्स सप्लाई कर रहा था।
