नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले मुकाबले की हार के बाद भारतीय टीम पर मुश्किलों का पहाड़ टूटता दिखाई दे रहा है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में अप्रत्याशित हार के बाद अब टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है। कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं और उनके दूसरे टेस्ट से बाहर होने की संभावना तेजी से बढ़ रही है। टीम प्रबंधन और फैंस दोनों की नज़रें अब गिल की मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं क्योंकि उनके न खेलने से भारत की रणनीति और बल्लेबाजी दोनों गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती हैं। फैसला जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।
पहले टेस्ट में शुभमन गिल एक गंभीर स्थिति का सामना कर रहे थे। मुकाबले की पहली पारी के दौरान अचानक उन्हें गर्दन में तेज दर्द महसूस हुआ। हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां जांच और उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालांकि अस्पताल से छुट्टी मिलना राहत की बात थी लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों की मानें तो गिल को अभी आराम की जरूरत है और वे 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी जाने में सक्षम नहीं होंगे। यह बात इस ओर इशारा करती है कि चोट उतनी हल्की नहीं जितनी शुरू में मानी जा रही थी।
शुभमन गिल पिछले कुछ समय से गर्दन में जकड़न और दर्द यानी स्टिफ नेक की समस्या से जूझ रहे हैं। मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ दिन तक कठोर आराम करने की सलाह दी है। साथ ही उन्हें गर्दन का सपोर्ट कॉलर पहनने को कहा गया है। डॉक्टरों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस स्थिति में लंबी हवाई यात्रा करना जोखिमपूर्ण हो सकता है और इससे चोट और बढ़ सकती है। यही वजह है कि फिलहाल गिल का गुवाहाटी जाना लगभग असंभव माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में शामिल एक सूत्र ने बताया कि ऐसी चोटों में सफर करने से रीढ़ और गर्दन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। यही कारण है कि डॉक्टरों ने गिल को शहर बदलने की सलाह नहीं दी है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रखे हुए है और उम्मीद की जा रही है कि 18 नवंबर तक स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी कि वे मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं। हालांकि मौजूदा हालात से यह ज्यादा संभव नहीं लग रहा कि वे पूरी तरह फिट होकर निर्णायक मुकाबले में टीम का नेतृत्व कर सकेंगे।
भारतीय टीम बुधवार को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी जहां शनिवार से दूसरा और अंतिम टेस्ट खेला जाना है। यह मैच सीरीज का फैसला करेगा इसलिए भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पहला टेस्ट भारत बेहद निराशाजनक तरीके से हार गया था। चौथी पारी में मिले 124 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी ने उम्मीद से कहीं खराब प्रदर्शन किया और 30 रन से मैच हाथ से निकल गया। इस मुकाबले में गिल की गैर मौजूदगी पहले ही टीम की बल्लेबाजी को कमजोर कर चुकी थी और अगर वे दूसरे टेस्ट में भी उपलब्ध नहीं होते हैं तो भारत के सामने और भी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
अब सवाल यह है कि गिल की जगह कौन लेगा। टीम इंडिया के पास युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल विकल्प के रूप में मौजूद हैं। दोनों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट का दबाव और विदेशी आक्रमण के सामने टिकना आसान नहीं होगा। अगर गिल बाहर होते हैं तो भारत को नए टॉप ऑर्डर के साथ मैदान पर उतरना पड़ सकता है जो बल्लेबाजी संतुलन पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।
फिलहाल सबकी निगाहें शुभमन गिल की रिपोर्ट पर हैं क्योंकि कप्तान का बाहर होना भारत के लिए इस निर्णायक टेस्ट से पहले बड़ा झटका साबित हो सकता है। भारतीय टीम चाहेगी कि गिल जल्द फिट हों क्योंकि उनकी मौजूदगी बल्लेबाजी के साथ साथ नेतृत्व के दृष्टिकोण से भी बेहद अहम है।
