दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट मामले की जांच तेज हो गई है। यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई के तहत मंगलवार देर रात सहारनपुर के देवबंद में महत्वपूर्ण छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने मुहल्ला पठानपुरा से एक संदिग्ध युवक अमजद रजा को हिरासत में लिया।
अमजद रजा फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में MBBS तृतीय वर्ष का छात्र है और उसकी गतिविधियों पर एजेंसियां लंबे समय से नजर रखे हुए थीं। उसकी गिरफ्तारी से मामले में नए सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। जांच में पुलिस को अहम जानकारी तब मिली जब दिल्ली बम ब्लास्ट के कथित मास्टरमाइंड डॉ. उमर नबी के मोबाइल फोन में अमजद रजा का नंबर मिला। सिर्फ संपर्क ही नहीं, बल्कि दोनों के बीच की व्हाट्सएप चैट भी बरामद हुई, जिसने एजेंसियों के शक को और मजबूत कर दिया है।
एजेंसियों का मानना है कि उमर नबी और अमजद रजा के बीच हुए संवाद में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ छिपी हो सकती हैं, जिन्हें अब डिजिटल फॉरेंसिक की मदद से खंगाला जा रहा है। संदिग्ध छात्र अमजद रजा को स्पेशल सेल की टीम मंगलवार देर रात हिरासत में लेकर दिल्ली ले गई। उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती पूछताछ में कुछ अहम तथ्य सामने आए हैं, लेकिन जांच एजेंसियां अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही हैं।
अब तक सामने आए प्रमुख तथ्य
संदिग्ध अमजद रजा उमर नबी का करीबी बताया जा रहा है ।
लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में संभावित भूमिका की जांच।
देवबंद में कई घंटे चली पूछताछ के बाद हिरासत।
उमर नबी के मोबाइल में मिला संपर्क और व्हाट्सएप चैट बड़ा सुराग
डिजिटल फॉरेंसिक की रिपोर्ट पर खुलेंगे कई अहम राज
जांच एजेंसियां अब इस बात की तह तक जाने में जुटी हैं कि अमजद रजा की भूमिका सिर्फ संपर्क और जानकारी के आदान-प्रदान तक सीमित थी या वह किसी बड़े नेटवर्क का भी हिस्सा था। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं वह इस मॉड्यूल का लिंकमैन या लॉजिस्टिक सपोर्टर तो नहीं था।
जांच में मिल सकता है बड़ा खुलासा
दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में अमजद रजा की हिरासत को जांच के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एजेंसियों का मानना है कि उसके डिजिटल डिवाइसेस और कॉल रिकॉर्ड से नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंच संभव हो सकती है। मामले में आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
