मुंबई। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा के साथ अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं। मंगलवार शाम हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महीका के साथ कई तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों हनुमान जी की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पारंपरिक रीति-रिवाजों से की पूजा
पूजा के दौरान हार्दिक पंड्या ने मरून रंग का कुर्ता और धोती पहनी हुई थी, जबकि महीका शर्मा सलवार-कुर्ते में नजर आईं। दोनों ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विधि-विधान से हवन किया और हाथ जोड़कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।हार्दिक द्वारा साझा किए गए एक अन्य वीडियो में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज देते हुए दिखे। इसी वीडियो में हार्दिक महीका के गाल पर किस करते हुए भी नजर आते हैं।
2024 में हुआ था तलाक
हार्दिक पंड्या ने इसी साल जुलाई 2024 में अपनी पूर्व पत्नी, सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविच से आपसी सहमति से तलाक लिया था। दोनों की मुलाकात 2020 में हुई थी और उसी साल उन्होंने गुपचुप शादी कर ली थी। अब हार्दिक और नताशा मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश कर रहे हैं।चोट के बाद वापसी की तैयारीहार्दिक पंड्या एशिया कप में 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बायीं जांघ में चोट लगने के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
चयनकर्ताओं ने अभी टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या 30 नवंबर से शुरू हो रही भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।चोटिल होने से पहले उन्होंने उस मैच में 3 गेंदों पर 2 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 1 विकेट लिया था।कुछ दिन पहले भी हार्दिक ने महीका के साथ रोमांटिक वैकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वे अपनी लैंबॉर्गिनी कार धोते हुए समंदर किनारे छुट्टियां बिताते हुए और गोलगप्पे खाते हुए नजर आए थे।
यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे नवंबर-दिसंबर 2025 का हिस्सा है जिसमें दो टेस्ट और पांच टी-20 मैच भी शामिल हैं। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज 2025 पूरा शेड्यूल यह तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी और सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे IST से शुरू होंगे।
पहला ODI-रविवार, 30 नवंबर 2025 JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची 1:30 PM
दूसरा ODI-बुधवार, 03 दिसंबर 2025 शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर 1:30 PM
तीसरा ODI-शनिवार, 06 दिसंबर 2025 ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम 1:30 PM
पूरी सीरीज का विवरण वनडे के अलावा
यह दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की एक लंबी मल्टी-फॉर्मेट सीरीज है
टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से 26 नवंबर तक 2 टेस्ट
वनडे सीरीज 30 नवंबर से 06 दिसंबर तक 3 वनडे
टी-20 सीरीज 09 दिसंबर से 19 दिसंबर तक 5 T20I इस प्रकार है।
