जबलपुर। घमापुर इलाके में बदमाशों ने खुलकर उत्पात मचाते हुए दहशत का माहौल बना दिया। टेंट हाउस संचालक को छात्राओं से छेड़छाड़ रोकने की कीमत चुकानी पड़ी, जब बदमाशों ने उनके टेंट हाउस में आग लगा दी, सड़क पर खड़ी कार और ऑटो में तोड़फोड़ की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
छेड़छाड़ रोकने पर रची साज़िश
विवाद का कारण: टेंट हाउस संचालक पूनम थदानी ने पुलिस को बताया कि 12 नवंबर को बदमाश मोहल्ले में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे थे, जिस पर उन्होंने बदमाशों को फटकार लगाते हुए ऐसा करने से मना किया था।इसी बात का बदला लेने के लिए, गुरुवार (20 नवंबर) की शाम करीब साढ़े तीन बजे यश ठाकुर अपने चार साथियों के साथ आया और टेंट हाउस में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद उन्होंने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, और करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया।घर के बाहर खड़ी कार तोड़ दी गई और ऑटो में भी आग लगा दी गई।
परिवार को दी गई मर्डर की धमकी
पीड़ित पूनम थदानी ने बताया कि जब बदमाश तोड़फोड़ कर रहे थे, उस दौरान बदमाशों के परिवार वाले भी मौजूद थे।बदमाशों के परिवार वालों ने पुलिस के सामने ही धमकी दी कि अगर शिकायत वापस नहीं ली तो उनके बेटे जय की हत्या कर दी जाएगी।पूनम थदानी ने यह भी आरोप लगाया कि बदमाश उनके घर के साइड में मौजूद प्लॉट पर भी कब्जा करना चाहते हैं। इससे पहले भी विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी की गई थी।
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
घमापुर पुलिस ने पूनम और महेश थदानी की शिकायत पर यश ठाकुर सहित कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।एएसआई संतोष यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हथियारों के साथ उत्पात मचाते साफ नजर आ रहे हैं।पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है।
