नवविवाहित महिलाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित कर नाम जोड़ने और सुधार का कार्य सुनिश्चित करें
नर्मदापुरम 21,नवम्बर,2025 (हिन्द संतरी ) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शुक्रवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाता सूची की मैपिंग तथा मतदाता गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के डिजिटाइजेशन आंकड़ों का परीक्षण कर विस्तार पूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि डिजिटाइजेशन के अतिरिक्त मैपिंग पर भी सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लिए बनाकर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात करें जिससे की मैपिंग और डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया को गति मिले। कलेक्टर ने निर्देश दिए की निर्वाचन कार्य में सक्षम तथा ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई जाए जिन्हें निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर जिला स्तर से भी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में तैनात करें। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद के मतदान केंद्र क्रमांक 112, 113, 110 एवं 111 पर मतदाता गणना प्रपत्र की लंबित संख्या को कम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को गति देते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से मतदाता गणना प्रपत्रों का डिजिटलीकरण करें जिससे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुरूप निर्वाचन कार्य संपन्न किया जा सके। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक दिवस कम से कम 28 हज़ार गणना प्रपत्रों को डिजिटलीकरण किए जाना सुनिश्चित करें।
शहरी क्षेत्र में मतदाता गणना प्रपत्र एकत्रित एवं डिजिटलाइजेशन के लिए सभी नगरीय निकायों के कर्मचारी जो निर्वाचन कार्य में संलग्न है वह सक्रियता दिखाएं। साथ ही समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी निर्वाचन के इस सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने के लिए अपने अमले को कार्योंमुख करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नव विवाहित महिलाओं तथा बहुओं को उनके ससुराल के पते के अनुरूप ही मैप कर नाम जोड़े जाएं। उन्होंने निर्देश दिए की कुशल सुपरवाइजर को तैनात कर शिविरों का आयोजन करें तथा महिलाओं को एवं नव विवाहित बहुओं को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के तहत मतगणना प्रपत्र हेतु सूचित करें।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए की 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले मतदान केंद्र न बचे आगामी दो दिवस में यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शनिवार तक कोई भी केंद्र 20% प्रगति से कम ना रहे सभी इआरओ एवं एइआरओ यह सुनिश्चित करें। एसडीएम यह सुनिश्चित करें कि खंड स्तरीय तहसील स्तरीय कार्यालयों से मानव संसाधन एवं अन्य व्यवस्थाएं जुटाएं। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, एनएलएमटी पंकज दुबे, निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित समस्त एसडीएम तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।
