नर्मदापुरम 22 नवम्बर 2025(हिन्द संतरी) केंद्र सरकार के दबाव में काम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोट चोरी करवाकर प्रदेशों में बीजेपी-एनडीए की सरकार बनवाये जाने के सवालों को लगातार देशवासियों के समक्ष उठाने वाले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरोध के बाद कार्यवाही न किये जाने को लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस 27 नवम्बर 25 को पूर्वाहन 11 बजे भोपाल स्थित भारत निवार्चन आयोग के कार्यालय का घेराव करेगी, उक्ताशय का एक पत्र कांग्रेस कार्यालय इटारसी के कार्यालय सचिव रमाशंकर दुबे ने जारी किया है। श्री दुबे के अनुसार कांग्रेस इस बाबत देश के सामने सबूत रख चुकी है किन्तु निर्चाचन आयोग निष्पक्ष न रहकर प्रदेशों में एस.आई.आर. के माध्यम से वोट काटकर देश में भाजपा को चुनावी लाभ पहुँचाने का षणयंत्र कर अपने दायित्व से विमुख हो गया है।
श्री दुबे के अनुसार मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के समस्त प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तरीय निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस घेराव के आयोजन में अनिवार्य रूप से प्रातः 11.00 बजे शिवाजीनगर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, भोपाल के प्रांगण में एकत्रित होना है तथा एस.आई.आर. (विशेष गहन पुनरीक्षण) एवं वोट चोरी के विरोध में दिनांक 27 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में भोपाल स्थित भारत निवार्चन आयोग के कार्यालय का घेराव किया जाना है इस हेतु आयोजित रैली का नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभानु चिव विशेष रूप से करेंगे तथा इस घेराव में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, कांग्रेस पक्ष के विधायक भी शामिल रहेंगे।
