नर्मदापुरम 22 नवम्बर 25 (हिन्द संतरी ) आज शनिवार को इटारसी नगर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय के नेतृत्व में नाला मोहल्ला के युगांतर अनु जाति शिक्षण संस्था इटारसी के पास एवं पूर्व पार्षद दुर्गा दास बकोरिया जी के निवास स्थान के सामने S.I.R मतदाता पूनरीक्षण कार्य को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं के सहयोग हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में मतदाता बंधुओ ने आकर कांग्रेस के नेतागणों से अपने फार्म भरवाये|
जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार ने बताया जिला कांग्रेस द्वारा आगे भी शहर के विभिन्न वार्डों में इस प्रकार के शिविर लगातार जारी रहेंगे इसी क्रम में 23 नवंबर दिन रविवार को वार्ड क्रमांक 34 चयन कॉलोनी चेतन नगर आटा चक्की के पास जवानी रोड पर कल लगाया कल भी लगाया जाएगा | इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम सेन, धर्मेंद्र मालवीय, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार, S.I.R इटारसी शहर के प्रभारी शेख रमजान, सोनू बकोरिया, यूनुस पठान, हरि पटेल, गोपाल सिंह राजपूत, विनीता बस्तरबार, पूर्व महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष नसीम खान, सुशील बस्तरबार ,अजय पटेल, संतोष बामने, प्रमोद कलोसिया, अनूप गांचले, लखन राठौर, अजय मिश्रा ,अनिल बस्तरवार, नारायण गौर शेख सलाम, अर्जुन कुछबंदिया, रुखसाना बी, आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे
