नर्मदापुरम 24,नवम्बर,2025 (हिन्द संतरी) आज गृह नगर नर्मदापुरम स्थित सांसद संवाद केन्द्र पर राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने अपने परिवार का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) फॉर्म भरकर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को जमा किया। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि मतदाता सूची में अपने नाम की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए हर जागरूक मतदाता को SIR प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग देना चाहिए। सांसद ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्यों के फॉर्म पूर्ण कर जमा कर दिए गए हैं, और सभी नागरिकों को भी समय पर यह प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।
उन्होंने अपील की कि विशेष गहन परीक्षण अभियान के दौरान जब BLO आपके घर आएं, तो उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएं। फॉर्म भरने में मात्र दो मिनट का समय लगता है और इसे सही रूप से भरने से भविष्य में किसी भी प्रकार की संशोधन-प्रक्रिया की आवश्यकता कम हो जाती है। इस अवसर पर विक्रम सिंह नारोलिया, विकास नारोलिया, धर्मेंद्र जाट, श्रीमती आरती पांडे, श्रीमती ज्योति डेहरिया, सचिन तोमर, श्रीमती रोमा नारोलिया, BLO सुपरवाइजर संजय कुमार टेकाम, BLO श्रीमती पार्वती अहिरवार, BLO सहायक श्रीमती शीला पटेल सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
