नर्मदापुरम 24,नवम्बर,2025 (हिन्द संतरी ) सिविल अस्पताल इटारसी में सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत द्वारा सोमवार 24 नवंबर को नगर की समस्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा नागरिकों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की जिसमें डॉ. गेहलोत ने अधीक्षक डॉ. आर के चौधरी को हेडकाउंट सर्वे कराने के निर्देश दिए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में मौजूद अंतराल को पहचान कर तुरंत भरपाई की जा सके। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) डॉ. सृजन सेंगर ने एएनएम को प्रत्येक गर्भवती महिला की न्यूनतम चार जांच अनमोल पोर्टल में दर्ज करने और टीकाकरण डेटा को युविन पोर्टल पर शत‑प्रतिशत अपलोड करने का निर्देश दिया।
बैठक में अधीक्षक ने बताया कि हर माह की 9 और 25 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती माताओं और शिशुओं के टीकाकरण, क्षय उन्मूलन, मलेरिया नियंत्रण, ब्लड बैंक, ओपीडी तथा आईपीडी जैसी सेवाओं की लक्ष्य उपलब्धि पर प्रकाश डाला गया। डॉ. गेहलोत ने विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय पर समाधान करने के लिए मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त, 30 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की एनसीडी स्क्रीनिंग डेटा को एनसीडी पोर्टल पर दर्ज करने के लिए एलएचवी और एएनएम को विशेष निर्देश दिए गए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
