नर्मदापुरम 25 नवम्बर २५ (हिन्द संतरी ) पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश पर बीती रात थाना इटारसी पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना मिलने पर वार्ड क्रमांक 6 ब्रिज के नीचे रहने वाला मोनू उर्फ सनी धुर्वे बजरंग चौराहा तीन बंगाल के पास अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी इटारसी द्वारा एक टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से कुल मात्रा 56.700 लीटर सफेद देशी शराब, कुल कीमत 22050 रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 980/2025 की धारा 32 (2) आपकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन के निर्देशन एवं SDOP इटारसी श्री वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक श्री गौरव सिंह बुन्देला द्वारा हमराह बल के टीम गठित कर संपूर्ण कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुन्देला रामराव उइके, आरक्षक 841 राजेश पावर, आरक्षक 40 अंकित, आर. 443 सतीश कुशवाह, आर. 438 नरेंद्र राजपूत, आर. 538 साकिर खान की सक्रिय भूमिका रही।
