
नर्मदापुरम 25,नवम्बर,2025(हिन्द संतरी ) समूचे विश्व में 1 दिसम्बर को भगवतद्गीता जयंती महोत्सव मनाने की धूमधाम से तयारी की जा रही है, ऐसे में भारत कब पीछे हटने वाला है, इसलिए यहाँ देश के प्रत्येक प्रांत के जिलों- तहसील- ग्रामों में इस दिन को गरिमामय रूप से आयोजित किया जाना है उसी क्रम में नर्मदापुरम जिले के सेठ नन्हेलाल घासीराम स्कुल प्रांगन में इसका भव्य आयोजन किया जाएगा | गीता जयंती महोत्सव की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि जन अभियान परिषद एवं अन्य विभाग के साथ मिलकर कार्यक्रम की विस्तृत एवं भव्य रूपरेखा बनाई जाए। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। बताया गया की नर्मदापुरम जिले में गीता महोत्सव का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है।
गीता को गीतोपनिषद् भी कहा है. यह वैदिक ज्ञान का सार है और वेदिक साहित्य का सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपनिषद् है । भगवद्गीता का मर्म भगवद्गीता मे ही व्यक्त है| यह इस प्रकार है : यदि हमें किसी औषधी विशेष का सेवन करना हो तो उस पर लिखे निर्देशों का पालन करना होता है| हम मनमाने ढंग से या मित्र की सलाह से औषधी नहींले सकते। इसका सेवन लिखे हुए निर्देशों के अनुसार या चिकित्सक के आदेशानुसार करना होता है| इसी प्रकार भगवद्गीता को इसके वक्ता द्वारा दिये गये निर्देशानुसार ही ग्रहण या स्वीकार करना चाहिये। भगवद्गीता के वक्ता भगवान् श्रीकृष्ण हैं| कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल जिले के कलेक्टर को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और पटवारियों के लंबित सं गणनाओ का मानदेय, स्वामित्व योजना का भुगतान करने के साथ ही स्वामित्व योजना में भुगतान के संबंध में सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि पात्र पटवारियों का समय मान वेतनमान किसी भी स्थिति में नहीं रुके, उन्हें समय मान वेतनमान का लाभ देने उनके गोपनीय प्रतिवेदन समय पर अंकित करने , एग्री स्टेक भत्ता भी प्राथमिकता से देने सहित किसी भी पटवारी की एनपीएस कटोत्रा मिसिंग है तो उस मिसिंग को ढूंढ कटोत्रा जोड़ने के निर्देश दिए ।
शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों एवं पशुओं के ठंड को बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों जैसे गौशालाओं, रेन बसेरा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फुटपाथों, चौराहा आदि पर आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने, सभी रेन बसेरा में अलाव, गर्म पानी एवं कंबल की व्यवस्था करने सहित कमिश्नर ने कहा कि कोई भी पशु निरीह रूप से नजर ना आए, गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। 1 दिसंबर से धान की खरीदी प्रारंभ होने वाली है। सभी कलेक्टर्स खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यदि अतिरिक्त केंद्र की आवश्यकता है तो अतिरिक्त खरीदी केंद्र का प्रस्ताव शासन स्तर पर भिजवाए। उन्होंने कहा कि भावांतर योजना में किसानों को यथासंभव उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया जाए। उन्होंने धान खरीदी से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने जिला विकास सलाहकार समिति अंतर्गत विभिन्न विविध क्षेत्रों के 20 प्रतिनिधियों के नामांकन की जानकारी ली। बताया गया कि बैतूल और नर्मदापुरम में समिति का गठन किया जा चुका है। कमिश्नर ने कलेक्टर हरदा को निर्देश दिए कि वे भी शीघ्र ही समिति का गठन कर उसकी जानकारी से अवगत कराए।
कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य राजस्व प्रकरण सहित नजूल नवीनीकरण एवं राजस्व संग्रहण व राजस्व अभिलेख कार्य की प्रगति की स्थिति की समीक्षा की, और निर्देश दिए की समग्र आधार ई केवाईसी के कार्य में उल्लेखनीय प्रगति लाई जाए। निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के कार्य की प्रगति की स्थिति की उन्होंने समीक्षा की और निर्देश दिए की 4 दिसंबर तक मतदाता डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ऑनलाइन एवं संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर, डीआरसीएस शिवम मिश्रा, सहायक संचालक कृषि श्री सरजो इवने ऑफलाइन उपस्थित थे।
