नर्मदापुरम 26,नवम्बर,2025 (हिन्द संतरी) पचमढ़ी महोत्सव को लेकर संजय गांधी संस्थान में जिला पंचायत सीईओ हेमंत जैन की अध्यक्षता में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले पचमढ़ी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई जिसमे इस बार पचमढ़ी महोत्सव में कार्निवाल में विभिन्न झांकियां ओर अन्य आयोजन किये जाने के साथ ही स्कूली बच्चे एवं कलाकार भी हिस्सा लेंगे। पचमढ़ी महोत्सव ग्राउंड से प्रारंभ होकर पचमढी शहर में घुमाकर वापस से पचमढ़ी महोत्सव ग्राउंड पर ही समाप्त होगा। इस कार्निवाल में गरबा, भांगड़ा, शिव नृत्य, क्रिसमस, आदिवासी नृत्य, प्रस्तुति एवं अन्य कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके अलावा पचमढ़ी के प्रमुख स्थानों पर प्रस्तुति दी जाएगी।
जिला पंचायत सीईओ शिर जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय सीमा में महोत्सव के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। पचमढ़ी महोत्सव बैठक के दौरान राहुल गजभिए, एसडीएम आपिक खान ,साडा सीईओ रवि नायक, साडा पूर्व अध्यक्ष कमल धूत, उपसंचालक कृषि जे आर हेड़ाऊ परियोजना अधिकारी योगेन्द्र राय, परियोजना अधिकारी शैलेष उके, एस टी आर से संजीव शर्मा, जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
