सीहोर। गुरुवार सुबह इंदौर–भोपाल नेशनल हाईवे पर सीहोर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। दरबार ढाबे के निकट एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।यह दुर्घटना सुबह लगभग 6 बजे हुई, जब नेमा परिवार राजस्थान से लौटकर महू से भोपाल की ओर जा रहा था। कार में सवार संध्या नेमा, जो भोपाल एसबीआई में एजीएम के पद पर पदस्थ थीं भी इस हादसे में जान गंवा बैठीं।
मृतकों और घायलों की पहचान
सीहोर पुलिस ने बताया कि हादसा घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण हुआ। कार चालक खड़े कंटेनर को समय पर देख नहीं पाया और तेज रफ्तार होने से वाहन अनियंत्रित होकर सीधा कंटेनर में जा घुसा।
मृतकों के नाम:
संध्या नेमा 56 वर्ष, पत्नी सुनील नेमा, निवासी इंदौर मृदंग नेमा (28 वर्ष), पुत्र संजीव नेमा, निवासी भोपाल
घायल लोग:
सुनील नेमा (60 वर्ष), निवासी इंदौर
संजीव नेमा (45 वर्ष), निवासी एमपी नगर, भोपाल
मीनल नेमा (40 वर्ष), पत्नी संजीव नेमा, निवासी एमपी नगर, भोपाल
घायलों को घटनास्थल से तुरंत निकालकर भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शव सीहोर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।
हादसे का कारण: कोहरा और तेज रफ्तार
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, सुबह के समय हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण सड़क पर दृश्यता बहुत कम थी। कार चालक को खड़े कंटेनर का अंदाजा समय रहते नहीं हुआ। साथ ही कार की स्पीड भी काफी तेज थी, जिससे नियंत्रण बिगड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वाहन को क्षतिग्रस्त हालत में जेसीबी और दूसरे वाहनों की मदद से हटाया गया।
परिवार में मातम का माहौल
नेमा परिवार राजस्थान से होकर लौट रहा था और सुबह-सुबह भोपाल पहुंचने वाला था। लेकिन हाईवे पर हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर दिया। दो सदस्यों की मौत और तीन लोगों के गंभीर घायल होने से परिवार और परिचितों में दुख का माहौल है। पुलिस ने कंटेनर चालक और वाहन मालिक की भी तलाश शुरू कर दी है। आगे की जांच जारी है।
