नई दिल्ली। बिहार राजनीति में आज बड़ा संकेत मिला है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार विधानसभा के स्पीकर बन जाएंगे क्योंकि इस पद के लिए कोई अन्य नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। इसे देखते हुए उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। विजय चौधरी ने कहा कि प्रेम कुमार एक अनुभवी नेता हैं और उनका चयन सदन के सुचारू संचालन में सहायक होगा।
स्पीकर पद पहले कभी हमारा था ही नहीं- जेडीयू मंत्री
जब पत्रकारों ने पूछा कि बीजेपी ने गृह विभाग और विधानसभा अध्यक्ष दोनों पद अपने पास ले लिए हैं और विपक्ष इसे जेडीयू की कमजोरी बता रहा है, तो विजय चौधरी ने इस धारणा को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा स्पीकर पद कब हमारा था जो ले लिया गया? यह सब बातें भ्रमित करने वाली हैं। उन्होंने आगे कहा कि गृह विभाग भले ही बीजेपी के पास चला गया हो, लेकिन जेडीयू को वित्त विभाग और वाणिज्य कर विभाग मिले हैं, जो कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि फिर इन महत्वपूर्ण विभागों को सुर्खियों में जगह क्यों नहीं मिल रही।
डॉ. प्रेम कुमार का निर्विरोध स्पीकर बनना तय
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गया शहर से नौवीं बार विधायक चुने गए डॉ. प्रेम कुमार ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। एनडीए के पास सदन में स्पष्ट बहुमत है और विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार न आने के कारण उनका निर्विरोध चयन लगभग निश्चित है।नामांकन प्रक्रिया के दौरान सत्ता पक्ष की ताकत भी देखने को मिली। इस मौके पर-उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
जेडीयू नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी लोजपा रामविलास नेता राजू तिवारी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आनंद माधव तथा एनडीए के अन्य विधायक और मंत्री मौजूद रहे। पूरी प्रक्रिया विधानसभा सचिव के कक्ष में संपन्न हुई जहां एनडीए की एकजुटता साफ नजर आई।
