नर्मदापुरम 02,दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी) राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सांसद माया नारोलिया ने नर्मदापुरम जिले के लिए माननीय रेल मंत्री से नर्मदापुरम से दिल्ली के बीच सीधी वंदे भारत या राजधानी जैसी तेज और आधुनिक ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया।
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि नर्मदापुरम से बड़ी संख्या में छात्र, नौकरीपेशा लोग, व्यापारी और आम यात्री राजधानी दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं, लेकिन नर्मदापुरम स्टेशन से कोई भी सीधी सुपरफास्ट ट्रेन उपलब्ध नहीं है। इसके कारण यात्रियों को भोपाल या इटारसी स्टेशन से ट्रेन लेना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि भोपाल से चलने वाली वंदे भारत अथवा राजधानी ट्रेन को नर्मदापुरम स्टेशन या इटारसी जंक्शन तक बढ़ा दिया जाए। जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
उन्होंने सदन में कहा, “नर्मदापुरम क्षेत्र के लोग लंबे समय से वंदे भारत अथवा राजधानी जैसी तेज़ एवं सुरक्षित ट्रेन सेवा की मांग कर रहे हैं। यदि नर्मदापुरम स्टेशन से सीधी ट्रेन की सुविधा दी जाती है, तो नर्मदा घाटी क्षेत्र के लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।” राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने रेल मंत्रालय से इस प्रस्ताव पर गंभीरता से अध्ययन करने और इस पर त्वरित एवं सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की।
