नर्मदापुरम 04 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी) नर्मदापुरम् नगर में अतिक्रमण मामले में कार्यवाही करने में प्रशासन की अक्षमता जगत विख्यात है और डॉ मोहन यादव की सरकार में अगर सुबह एक अतिक्रमण हटता है तो चार नए अतिक्रमण उसी जगह हो जाते है किन्तु विधायक डॉ शर्मा पूरी ताकत से अतिक्रमण हटाने में जुटे है, इसी क्रम में उनके द्वारा 4 दिसंबर को विधानसभा सदन में नर्मदापुरम तहसील के पास और पुराने पुलिस थाने के पास दो मंजिला दुकान निर्माण एवं जीना निर्माण सहित नारायण नगर स्थित आवास के सामने मार्ग पर ट्यूबवेल खनन कर मार्ग बंद करने, नारायण नगर स्थित आवास के पीछे अतिक्रमण की जाँच के संबंध में नर्मदापुरम् तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी, नजूल अधिकारी एवं कलेक्टर को जून 2023 से अक्टूबर 2025 की शिकायतों को पटल पर लाया गया और शिकायतों की तारीख, किन तारीखों में किस अधिकारी को शिकायतें प्राप्त हुई, शिकायतकर्ता का नाम एवं दिनांक की जानकारी मांगी गई है। वही अनुविभागीय अधिकारी/नजूल अधिकारी/कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जाँच हेतु कब-कब लिखा गया, तहसीलदार द्वारा सीमांकन हेतु आदेश की प्रति, अतिक्रमण की जाँच तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नर्मदापुरम् द्वारा भी तहसीलदार नर्मदापुरम् को लिखने का बाद किये गए सीमांकन का प्रतिवेदन चाहा है।
डॉ शर्मा के प्रश्न के उत्तर में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अवगत कराया कि कार्यालय कलेक्टर नर्मदापुरम के कार्यालय में 05 सितम्बर 2023, 23 जनवरी 2024,20 फरवरी 2024,17 फरवरी 2024 एवं 12 मार्च 2024 को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नर्मदापुरम एवं तहसीलदार कार्यालय में 28 अप्रेल 2025 को की गई सभी शिकायते शिकायतकर्ता अविनाश रैकवार द्वारा की गई है| उक्त संबंध में कार्यालय नजूल अधिकारी, जिला नर्मदापुरम के द्वारा पत्र क्रमांक 130/नजूल अधिकारी/2025 नर्मदापुरम दिनांक 28/02/2025 एवं 2 पत्र क्रमांक 132/नजून/न.क्र.2/2025 नर्मदापुरम दिनांक 28.02.2025 तहसील नगर नर्मदापुरम को जांच हेतु पत्र लिखे गये है और कलेक्टर महोदय का पत्र क्र. 7/0693/2025/धर्मस्य /NDPM/DATE 21/07/2025 व पत्र क्रमांक 1773/प्रवा. 1/तह/2025 नर्मदापुरम दिनांक 14/10/25 एवं आदेश जारी किये जाने से शेष प्रश्नांन उद्भूत नहीं होता है।
