
नर्मदापुरम 14,दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी ) नर्मदापुरम जिले में मां नर्मदा प्राकट्योत्सव एवं नर्मदापुरम गौरव दिवस महोत्सव का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाएगा। नर्मदा प्राकट्योत्सव एवं नर्मदापुरम गौरव दिवस के कार्यक्रम का आयोजन 24 एवं 25 जनवरी 2026 को किया जाएगा। तत संबंध में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की सेठानी घाट एवं अन्य घाटों पर भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट पर एवं अन्य घाटों पर इस दौरान श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं के आवागमन का मार्ग सुलभ रहे। मार्ग पर अनावश्यक वाहनों की पार्किंग एवं जाम की स्थिति ना रहे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मिलकर आपसी समन्वय से कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करें। कार्यक्रम के दौरान पार्किंग की अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करें। ताकि वाहनों की अनावश्यक भीड़ इकट्ठी ना हो। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की सेठानी घाट पर बनाए जाने वाले जल मंच पर अतिथियों के बैठने की क्षमता का आकलन कर ही बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय से बैठक व्यवस्था निर्धारित करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों को साथ मिलकर दो से तीन बैठक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन होगा अतः सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए।
बैठक में बताया गया कि जल मंच के सामने वाले गुर्ज पर मीडिया के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। अतिथियों को सर्किट हाउस से जल मंच तक लाने ले जाने हेतु 8 सीटर वोट तैयार रहेगी। बताया गया कि इस अवसर पर दीपदान का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। दीपदान के कार्यक्रम में प्लास्टिक एवं प्लास्टिक रेशे के लेयर से लगे हुए दीपो का उपयोग पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। वॉच टावर के पास लगातार अनाउंसमेंट की जाएगी एवं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। आमंत्रण पत्र पर मां नर्मदा जयंती के स्थान पर मां नर्मदा प्राकट्योत्सव लिखा जाएगा। बताया गया कि सेठानी घाट एवं अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की अधिकता को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था एवं यातायात पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सेठानी घाट एवं अन्य घाटों पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसलिए तैराको की पर्याप्त संख्या एवं जल मंच पर निरंतर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएगी। लोक निर्माण विभाग सभी नर्मदा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर पार्किंग बैरिकेडिंग के स्थलों का चयन करेगी और तद अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहन फाजिल मंजिल के पास सेठ गुरु प्रसाद स्कूल के मैदान ग्राउंड में लगाए जाएंगे। कानून व्यवस्था में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को बैरिकेडिंग से जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बैठक में निर्देश दिए गए की पालतू मवेशी एवं जानवर घाटों पर भीड़ वाले स्थान में प्रवेश न करें, इसके लिए नगर पालिका का अमला विशेष ध्यान एवं निगरानी रखेंगे। सुरक्षा व्यवस्था एवं सूचनाओं के संप्रेषण के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जहां पर चिकित्सा एवं एंबुलेंस सहित चिकित्सा व्यवस्था रहेगी। संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर होमगार्ड जवानों की तैनाती रहेगी। होमगार्ड जवान जल मंच की ओर निरंतर गश्त करेंगे तथा आकस्मिक स्थिति से बचाव के कार्य भी सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की नर्मदा प्राकट्योत्सव एवं नर्मदापुरम गौरव दिवस के अवसर पर जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रित रहे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय से भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदा पुर विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, पिपरिया के विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती राधा पटेल, नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, श्रीमती प्रीति शुक्ला, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, पंडित गोपाल प्रसाद खडडर, अनोखेलाल राजोरिया सहित जनप्रतिनिधि गण तथा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
