
नर्मदापुरम 17 दिसम्बर 25 (हिन्द सन्तरी) अपराधी चाहे कितना भी चतुर चालाक हो आखिर कानून का शिकंजा उस के गिरेवान तक जा पहुचंता है, ऐसा ही वाक्य गत दिनों अमर चौक नर्मदपुअरम के एक माकन में महिला की फांसी लगाने के मामले में पूलिस द्वारा मार्ग कायमी के बाद शव परिक्षण रिपोर्ट में मृतिका के शरीर प् पाए गए संदिग्त निशानों से उसके आत्महत्या की बजाय हत्या किये जाने के शक पर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम जितेंद्र पाठक के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रकरण मे जाँच की तो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के रणनीति बनाई और पुलिस ने आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है |
पुलिस थाना कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसम्बर 25 को को फरियादी अशोक गोस्वामी पिता स्व0 हाकम उर्फ चन्दन गोस्वामी उम्र 38 वर्ष नि0 होली चौक नर्मदापुरम ने सूचना दी गई, उसकी बहन गीताबाई पति मोहन गोस्वामी उम्र 36 वर्ष नि0 अमर चौक नर्मदापुरम द्वारा उसके किराये के मकान मे फांसी लगा ली है | सूचना पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम मे मर्ग क्रमांक 81/25 धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का कायम कर जांच मे लिया गया | जांच में मृतिका गीताबाई के शव का निरीक्षण करते समय उसके गले पर काला निशान दिखाई देने पर संदेह हुआ इसके उपरांत मृतिका का पीएम करने के बाद प्राप्त रिपोर्ट द्वारा मृतिका के आत्महत्या की पुष्टि नहीं हुई, किसी व्यक्ति द्वारा उसे मारकर हत्या को छुपाने के उद्देश्य से मृतिका के गले मे साड़ी डालकर उसके शव को लटकाया गया है|
पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन मे 02 पुलिस गठित की जाकर आरोपी की तलाश एवं मृतिका के परिजनो से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान पाया गया की मृतिका पिछले 03-04 सालो से बलराम सेन नि0 नर्मदापुरम के साथ लिव-इन मे रह रही थी एवं बलराम का मृतिका के घर काफी आना-जाना था| आरोपी को गिरफ्त में लेने के लिए थाना प्रभारी कंचन सिंह के नेतृत्व में उनि0 अनुज बघेल, सउनि0 संजय रघुवंशी, प्र0आर0 रितेश यादुवंशी,आर0 गजेंद्र, आर0 आशीष राजपूत, , आर0 रवि कुशवाह,आर0 मनीष सोनी , म0आर0 शमीना, आर0 कमलेश, आर0 संदीप एवं आर0 दीपेश आदि ने की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही बलराम उर्फ गोलू सेन पिता धनीराम सेन उम्र 42 वर्ष नि0 अकबरी मस्जिद के पास बालागंज नर्मदापुरम को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गई |
जिस पर बलराम द्वारा बताया की, मृतिका और उसके बीच आए दिन विवाद होकर मारपीट हो रही थी जिससे आरोपी बलराम परेशान होने लगा था एवं मृतिका से छुटकारा पाना चाहता था, आरोपी कई दिनो से मृतिका की हत्या करने की योजना बना रहा था और 11 दिसम्बर 25 की रात मृतिका उसके घर पर अकेली थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके गले में कलाबा वाले धागे से गला घोटकर हत्या की थी | हत्या को छिपाने के लिए उसके मृतिका की साड़ी को मृतिका के गले मे लपेटकर टाँगने का प्रयास किया था और शव को लटकाकर वहाँ से भाग गया था | आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया | उक्त हत्या की गुत्थी 4 दिन में सुलझाने पर पुलिस अधीक्षक, जिला नर्मदापुरम द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की उद्घोषणा की गई है|
