जिले में लोकायुक्त की दूसरी बड़ी कार्यवाही – दो लाख की प्रोत्साहन राशि दिलाने एक लाख की रिश्वत मांगी
नर्मदापुरम 17 दिसम्बर 2025 (हिन्द संतरी) संत-महात्माओं और नर्मदापरिक्रमावासियों की शरणस्थली नर्मदापुरम को राज्य सरकार पवित्रनगरी का दर्जा देकर नर्मदालोक निर्माण करने जा रही है किन्तु यह शहर गबन, धोखाधड़ी, बेमानी और भ्रष्टाचारियों का लोक बन गया है। कृषि विभाग के उपसंचालक जेआर हेडाऊ को 40 हजार रूपये लिए दबोचने के बाद जिला प्रशासन उस पर कार्यवाही भी नही कर पाई थी की 15 दिन बात एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर 10 हजार रूपये लेते हुए भुगतान भंडार शाखा के सहायक ग्रेड २ मनोज कुमार सोनी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों धर धबोचा है, जिला मुख्यालय पर लोकायुक्त की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है जिसने रिश्वत-भ्रष्टाचार गबन धोखाधडी सरेआम करने का साक्ष्य दिया है।
लोकायुक्त को शिकायत करने वाले आवेदक प्रवीण सोलंकी के अनुसार उसने अंतर्जातीय विवाह किया था जिसमें शासन की योजना के अंतर्गत दो लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि मिलनी थी जिसे प्राप्त करने हेतु वह जनजातीय विभाग के भुगतान करने वाले जिम्मेदार बाबू मनोज सोनी से मिला तब उन्होंने मुहसे एक लाख रूपये की मांग की और पहली किश्त के रूप में अग्रिम 10 हजार रूपये मांगे तब वह लोकायुक्त में शिकायत करने गया जहा से निर्देश मिलने पर उसने लोकायुक्त टीम के साथ मनोज सोनी से संपर्क किया और उसके कहने पर 10 हजार रूपये उसकी फाइल में रख कर दिए। मेरे पास इनका रिश्वत मांगने का वीडियो भी है। जिसमें इनका चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। इन्होंने दो किस्तों में पैसे की मांग की थी।
लोकायुक्त डीएसपी अजय मिश्रा ने बताया कि फरियादी प्रवीण कुमार ने 1 मई 2024 को अंतरजातीय विवाह किया था जिसमे शासकीय योजना के तहत उन्हें 2,00,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाना थी जिसपर यहां के जो शाखा प्रभारी है मनोज कुमार सोनी इन्होने आवेदक से 1,00,000 रुपये की मांग की तब आवेदक की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की गई की वह राशि दिए जाने हेतु सक्षम माहि है, आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त कार्यवाही में उनकी और से बाबू मनोज कुमार सोनी को 10,000 दिए गए जिसे जब्त कर उक्त राशि रिश्वत लेते गिरफ्तार कर मनोज कुमार कोणी को अभिरक्षा में लेकर प्रकरण दर्ज किया है।
