
नर्मदापुरम 17,दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी) नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु की अध्यक्षता में 22, अकबर रोड स्थित आवास पर एनडीए कोऑर्डिनेशन कमेटी (एनडीए सांसद समन्वय समूह) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री को दिल्ली–भोपाल हवाई मार्ग पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के मध्य अतिरिक्त उड़ान सेवा प्रारंभ किए जाने के संबंध में एक मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि इस समयावधि में उड़ान सेवा उपलब्ध होने से यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।
इस पर मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मांग पर अध्ययन कराकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
