
नर्मदापुरम 17,दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी) बुधवार को सांसद दर्शन सिंह चौधरी, ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं, यातायात दबाव एवं जन-सुविधा को ध्यान में रखते हुए नर्मदापुरम–नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को सदन में प्रमुखता से उठाया और टिमरनी–नर्मदापुरम–बाबई–सोहागपुर–पिपरिया–गाडरवारा–करेली मार्ग को फोर लेन किए जाने की मांग लोकसभा सदन के समक्ष रखी।
लोकसभा सदन में नियम 377 के अंतर्गत सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने देश के प्रत्येक किसान के खेत को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने के उद्देश्य से “खेत सड़क योजना” प्रारंभ किए जाने का विनम्र आग्रह किया। इस महत्वपूर्ण पहल से किसानों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, कृषि उपज के परिवहन में तेजी आएगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त मजबूती प्राप्त होगी।
