नर्मदापुरम 18 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी ) फ्रेंड्स कप डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए पांच मुकाबले दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहे जिसमें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रफ्तार 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए स्वच्छ भारत की टीम 83 रन ही बना सकी और रफ्तार 11 ने यह मुकाबला 11 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ताबिश रज़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही दूसरा मुकाबला एनडीपीएम टाईगर्स और लकी स्पोर्ट्स के बीच खेला गया, जिसमें एनडीपीएम टाईगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। जवाब में लकी स्पोर्ट्स ने मात्र 5.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में रोहित कीर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
रोमांचक रूप ले चूका इस टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में स्वच्छ भारत और एनडीपीएम टाईगर्स आमने-सामने थे। स्वच्छ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एनडीपीएम टाईगर्स को 57 रनों पर रोकते हुए 19 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में आरडी रितेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चौथे मुकाबले में रफ्तार 11 और लकी स्पोर्ट्स की टीमें भिड़ीं। रफ्तार 11 ने 4 विकेट खोकर 88 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकी स्पोर्ट्स की पूरी टीम मात्र 39 रनों पर ऑल आउट हो गई। रफ्तार 11 की इस शानदार जीत में अभिषेक गुप्ता के प्रदर्शन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
खेल के पांचवें और अंतिम मुकाबले में लकी स्पोर्ट्स और स्वच्छ भारत के बीच मुकाबला खेला गया। लकी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में स्वच्छ भारत की टीम 54 रन ही बना सकी और लकी स्पोर्ट्स ने मुकाबला जीत लिया। इस मैच में रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इन सभी मुकाबलों के बाद लकी स्पोर्ट्स और रफ्तार 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में नर्मदापुरम की गौरव नीरजा तिवारी, महक सराठे और पूजा मालवीय को उनके उत्कृष्ट कार्य और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। आयोजन में खेल प्रेमियों के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

