
(माखननगर से नीलेश यादव )
नर्मदापुरम 18,दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी ) | जिले के सयुंक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू‑संसाधन प्रबंधन बृजेंद्र रावत और डॉ. सुरेखा यादव, तहसीलदार भू‑संसाधन प्रबंधन के नेतृत्व में जिले में चल रहे नक्शा प्रोग्राम के तहत गत दिवस 17 दिसम्बर को माखननगर तहसील के सेक्टर‑02 के ग्राम कुठारिया में मौका निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार माखननगर महेंद्र चौहान, राजस्व निरीक्षक तथा कार्यरत पटवारियों की टीम उपस्थित रही। टीम ने लगभग 850 पार्सल में से 475 पार्सल का जी‑टी कार्य मौके पर किया और आवश्यक दिशा‑निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के बाद माखननगर नगर परिषद के सभा कक्ष में तहसीलदार माखननगर, संबंधित पटवारी, राजस्व निरीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अन्य स्टाफ की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपसी समन्वय को मजबूत कर शेष सेक्टरों के प्रकरणों को दर्ज करने और जी‑टी कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
