नर्मदापुरम 21 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी) आज खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांच अपने चरम पर नजर आया। एक के बाद एक हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश संयोजक रह चुके विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति रही। दिन का पहला मुकाबला हर्षवर्धन और किंग्स इलेवन के बीच खेला गया। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हर्षवर्धन टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए ईसान मंसूरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला फ्रेंड्स क्लब और युवा शक्ति बुधनी के बीच हुआ। युवा शक्ति बुधनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा, लेकिन फ्रेंड्स क्लब ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 4.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में लीलेश नेताम मैन ऑफ द मैच रहे।
तीसरा मुकाबला किंग्स इलेवन और बुधनी के बीच खेला गया, जिसमें बुधनी की टीम विजेता रही। इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नितिन बरेला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चौथा मुकाबला हर्षवर्धन चौराहेट 11 और फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें हर्षवर्धन चौराहेट 11 ने जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच गोलू असर रहे। पांचवां मुकाबला फ्रेंड्स क्लब और बुधनी 11 के बीच हुआ, जिसमें फ्रेंड्स क्लब ने विजय प्राप्त की। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए विवेक वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इसके अतिरिक्त एक रोमांचक फ्रेंडली मैच पुलिस 11 और एडवोकेट इलेवन के बीच खेला गया। एडवोकेट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए, जिसे पुलिस 11 की टीम ने सफलतापूर्वक हासिल कर मैच जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में नर्मदापुरम की गौरव शाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राम परसाई जी, नित्य गोपाल सिंह कटारे और अशोक जमनानी जी को सम्मानित किया गया। आयोजन ने खेल भावना, अनुशासन और आपसी सौहार्द का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया
