
नर्मदापुरम 21 दिसम्बर 2025 (हिन्द संतरी ) आज विश्व ध्यान दिवस पर नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा के द्वारा पहली बार अनूठा प्रयोग कर पुलिस विभाग के सभी छोटे से बड़े ओहदे वाले व्यक्ति के भीतर तनाव से मुकित हेतु ध्यान का सार्वजनिक आयोजन जिले के सभी पुलिस थानों में आयोजित किया गया| चूँकि यह आयोजन की तैयारी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल ने समूचे प्रदेश में 21 दिसम्बर 2025 को विश्व ध्यान दिवाक के अवसर पर यह कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए थे जिसका नर्मदापुरम में सफलतापूर्वक किये जाने से पुलिस बल के जवानों और सेवानिर्वृत की कगार पर खड़े अधिकारीयों ने प्रसन्नता जाहिर कर इसे स्वस्थ जीवन की कुंजी माना हैं |
पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा के अनुसार यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, कार्य क्षमता में वृद्धि, सकारात्मक सोच के विकास तथा कर्तव्य निर्वहन में एकाग्रता को सुदृढ़ करना है और उसी की पालना निरन्तर बनी रहे इसलिए इस विशेष दिवस पर यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से जिले के समस्त थानों में एक साथ आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था नर्मदापुरम के अमित गोपालानी सहित अन्य सदस्यगण एवं वॉलंटियर्स की सक्रिय सहभागिता रही तथा रक्षित केंद्र,पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक सुश्री स्नेहा चंदेल व पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण लगभग 100 एवं नर्मदापुरम जिले के समस्त थानों से 296 पुलिस अधिकारी /कर्मचारी की उपस्थिति रही जिनके द्वारा ध्यान दिवस पर अपने भीतर के तनावों से मुक्ति हेतु एक माध्यम उनके हाथ लगा, इस उद्देश्य की पूर्ति तभी है जब तक यह निरंतर सामूहिक रूप से अथवा नियमित रूप से प्रत्येक पुलिसकर्मी द्वारा अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल नहीं किया जाता है|
