फ्रेंड्स कप 2025 का भव्य समापन, आधी रात को एसएनजी स्टेडियम में दर्शकों का सैलाब उमड़ा, पांच दशक बाद एसएनजी स्टेडियम में देर रात तक मैच का आनंद उठाते रहे लोग
नर्मदापुरम 22 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी) स्थानीय एसएनजी ग्राउंड पर आयोजित फ्रेंड्स कप 2025 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच के साथ संपन्न हुआ। जिसमें फाइनल में हर्षवर्धन चौराहट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रफ्तार-11 को 7 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये और ट्राफी प्राप्त की वही उपविजेता रफ्तार-11 को ₹55,555 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। ।| एसएनजी ग्राउंड का इतिहास देखा जाए तो आज से पांच शताब्दी पूर्व यहाँ पर राष्ट्रीय स्तर पर सभी राज्यों के प्रमुख खिलाडी जो देश की और से दुसरे देशों में नाम रोशन कर चुके है वे खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके थे, व्ही अनेक बार फ्रीस्टाईल कुश्ती में प्रसिद्ध पहलवान और फिल्म कलाकार दारासिंहम रंधावा, आदि अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते तब यह यह स्टेडियम पूरी तरह भरा हुआ करता और लोग पेड़ों पर खड़े होकर उन्हें देखते आज इन पचास सालों बाद फ्रेंड्स कप में यह दर्शकों की भीड़ हड्डी कपा देने वाली ठण्ड में देखने को मिली| क्रिकेट के जो शौकीन ठण्ड के डर से घरों में या चौराहों में आग तापते रुक गए उन्होंने टेलीविजन पर हजारों की संख्या में यूट्यूब लाइव के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा और सभी ने फ्रेंड्स कप की प्रशंसा की ।
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रफ्तार-11 की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 68 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हर्षवर्धन चौराहट ने रोमांचक अंदाज में 6.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। विशाल मोर्य को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।टूर्नामेंट में क्रिकेट के साथ-साथ लाइव इवेंट्स म्यूजिक जोन के माध्यम से असीम विश्वास की टीम एवं आकर्षक अवॉर्ड समारोह भी आयोजित किए गए, जो दर्शकों और अतिथियों के लिए चर्चा का विषय रहे। प्रथम पुरस्कार के रूप में हर्षवर्धन चौराहट को ₹1,11,111 नगद एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता रफ्तार-11 को ₹55,555 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पं. पीयूष शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, फेथ क्रिकेट क्लब के संचालक राघवेन्द्र सिंह तोमर, हॉकी संघ अध्यक्ष डॉ. अतुल सेठा, एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी सदस्य अनुराग मिश्रा, वीरेश तुमराम, राहुल सिंह सोलंकी, अनिल बुंदेला,राजेंद्र मिश्रा,अमित गुप्ता, सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
आयोजन को सफल बनाने में फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष विवेक भदोरिया एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। आयोजन में मुख्य रूप से नीरज कैथवास, मनीष तिवारी, आलोक राजपूत, रोहित गौर, अनुराग तिवारी, शहीद ख़ान, राजेंद्र धाकड़, अनीश राजपूत, शुभम राजपूत, कॉमेंटेटर इमरान ख़ान, ओर रोहित तिवारी, रवि उदासी, पीतांवर जोशी, सुनील मिश्रा,राम राजपूत, आनंद चतुर्वेदी, रोहित पवार, कपिल खत्री, तन्मय करैया,अविनाश वाल्मीकि, श्याम शर्मा, नीतेश तिवारी,ध्रुव ठाकुर श्रेयस शर्मा,आशु तिवारी, पीयूष शर्मा, अगम समैया, शिवा मेषकर ,राकेश धाकड़, दिलीप मांझी, सागर सन्तोरे, मोहम्मद असर, दीपेश बामने, सत्यम पटवा, नीरज गौर,शुभम शर्मा, सचिन यादव, सौरभ चौधरी, शिवम गौर, अर्कजीत सिंह, जयजीत गुप्ता, गौरव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। डे-नाइट टूर्नामेंट को लेकर नर्मदापुरम के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला
