बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को पूरा हुआ। राज्यभर में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखाई दीं और लोगों में खासा जोश देखने को मिला। इस बीच कई दिग्गज नेताओं ने वोट डालकर लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) और अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने मतदान कर जनता को संदेश दिया।
तेजस्वी यादव पर मांझी का तंज
मतदान के बाद जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहे हैं। उन्हें विकास से ज्यादा सत्ता की चिंता है।” मांझी ने आरोप लगाया कि तेजस्वी हर फैसले में व्यक्तिगत लाभ देखते हैं और मंत्री पदों के बंटवारे में भी पैसों का खेल हो सकता है।
मांझी ने आगे दावा किया कि महागठबंधन की सरकार की कोई संभावना नहीं है और 14 नवंबर को एनडीए को कम से कम 160 सीटें मिलेंगी। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर सत्ता में लौटेगा।
प्रशांत किशोर की जनता को चेतावनी
वहीं, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने अपने पैतृक गांव कोनार में मतदान किया और मतदाताओं से जागरूक होकर वोट देने की अपील की।
PK ने कहा, “अगर इस बार भी लोग सोच-समझकर वोट नहीं देंगे तो अगले पांच साल भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन की वही कहानी दोहराई जाएगी।” उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के युवाओं के भविष्य को तय करेगा। शिक्षा, रोजगार और सुशासन के मुद्दों पर जनता को सही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे किसी के बहकावे में न आएं और परिवर्तन के लिए वोट करें।
मैथिली ठाकुर की विकास की पुकार
अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने भी मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद कहा कि उन्होंने “विकास और देशहित” के लिए वोट किया है। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और समर्थन उम्मीद से ज्यादा मिल रहा है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
मैथिली ने यह भी कहा कि 14 नवंबर को जो भी परिणाम आएंगे, वह जनता का फैसला होगा और उसे सबको स्वीकार करना चाहिए। उनका जोर इस बात पर था कि विकास की राजनीति ही बिहार को नई दिशा दे सकती है।
मतदाताओं में दिखा जोश, अब नजरें नतीजों पर
राज्य के अधिकांश इलाकों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ देखी गई। खासकर महिलाओं और युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह स्पष्ट दिखा। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में औसतन 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है।
अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब नतीजे घोषित होंगे। मांझी एनडीए की वापसी के दावे कर रहे हैं, PK बदलाव की राजनीति की बात कर रहे हैं, जबकि मैथिली ठाकुर विकास के मुद्दे को प्राथमिकता दे रही हैं।
बिहार की जनता के लिए यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि राज्य की दिशा तय करने वाला चुनाव माना जा रहा है।
