भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रविकिशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा फोन उनके रामगढ़ताल क्षेत्र के गौतम विहार विस्तार कॉलोनी में रहने वाले प्रवीण शास्त्री को किया गया, जो सांसद के घर पर पूजा-पाठ कराते हैं। घटना सामने आने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
धमकी भरे कॉल से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, कॉल करने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा,
“अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे, अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है।”
यह कॉल बिहार से की गई थी, जब रविकिशन देवरिया से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। धमकी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोन नंबर ट्रेस करने और आरोपी की पहचान में तेजी लाई है।
प्रवीण शास्त्री ने पुलिस को दी तहरीर
धमकी मिलने के बाद प्रवीण शास्त्री ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और एक लिखित तहरीर सौंप दी। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और सांसद को निशाना बनाने की बात कही।
रामगढ़ताल थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने कॉल रिकॉर्डिंग को साक्ष्य के रूप में लिया है और मामले की जांच जारी है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब रविकिशन को जान से मारने की धमकी मिली हो। कुछ दिनों पहले भी उनके निजी सचिव शिवम द्विवेदी को एक धमकी भरा फोन आया था। उस समय कॉल करने वाले ने कहा था कि रविकिशन ने “यादवों पर टिप्पणी” की है और अगर वह बिहार आए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस मामले में अजय कुमार यादव नामक आरोपी को पंजाब के लुधियाना के फतेहगढ़ मोहल्ला बग्गा कलां से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने नशे की हालत में कॉल किया था और गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी।
फिर बढ़ी सुरक्षा, परिवार में दहशत
नई धमकी के बाद प्रवीण शास्त्री और उनका परिवार बेहद डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले ने बार-बार फोन करके डराने की कोशिश की। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और सांसद के आवास व सार्वजनिक कार्यक्रमों में निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
सुरक्षा एजेंसियों ने कॉल डिटेल्स निकालने के लिए बिहार पुलिस से भी संपर्क किया है ताकि कॉलर की पहचान जल्द से जल्द हो सके।
सांसद ने बताई ‘सनातन विरोधी ताकतों’ की साजिश
इस घटना के बाद रविकिशन ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें मिल रही धमकियां सनातन विरोधी ताकतों की साजिश हैं, जो समाज में नफरत फैलाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा रखते हैं।
