बिहार के मोकामा में चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक हिंसा ने तनाव बढ़ा दिया है। जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या का आरोप NDA प्रत्याशी अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर लगा है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना घोसवरी थाना क्षेत्र में हुई, जहां दोनों प्रत्याशियों के काफिले आमने-सामने आ गए। इसी दौरान अनंत सिंह के समर्थकों ने कथित रूप से प्रियदर्शी के काफिले पर हमला कर दिया। हिंसा में दुलारचंद यादव को गोली लग गई, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया और जांच शुरू कर दी है।
इस घटना को लेकर अनंत सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि राजद नेता सूरजभान सिंह ने उन्हें फंसाने की साजिश रची है। अनंत सिंह के मुताबिक, उनके समर्थकों पर पहले हमला हुआ था और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है।
वहीं, जनसुराज पार्टी ने इस हत्या की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।
