सलमान खान के 60वें जन्मदिन के खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्मबैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले इसी तारीख पर आलिया भट्ट और शरवरी स्टारर स्पाई यूनिवर्स फिल्मअल्फा रिलीज होने वाली थी।अगर दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होतींतो यह साल 2026 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश बन सकता था। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक,अल्फा के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने सलमान खान के साथ अपने पुराने रिश्ते और आपसी सम्मान के चलते यह तारीख छोड़ने का फैसला किया।
सूत्रों के अनुसारआदित्य चोपड़ा पहले पूरी प्लानिंग के साथअल्फा को 17 अप्रैल 2026 को रिलीज करने वाले थे। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्मबैटल ऑफ गलवान इसी दिन लाने वाले हैंउन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी। इंडस्ट्री में इसे एक बड़ा और सम्मानजनक कदम माना जा रहा है।अब सलमान खान 17 अप्रैल 2026 को पूरी तरह से सोलो रिलीज के साथ सिनेमाघरों में नजर आएंगे। उनके 60वें जन्मदिन पर रिलीज हुआबैटल ऑफ गलवान का टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीजर में सलमान एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आते हैंजिनके चेहरे पर देशभक्ति का जोश और आंखों में गुस्सा साफ झलकता है।
टीजर में दमदार डायलॉग्सऊंचे लेवल का बैकग्राउंड म्यूजिक और युद्ध जैसे माहौल की झलक दिखाई गई है। सलमान की भारी आवाज और गंभीर अंदाज दर्शकों को पहली ही झलक में बांध लेता है। यह फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष से प्रेरित बताई जा रही है।‘बैटल ऑफ गलवान में उस ऐतिहासिक टकराव को पर्दे पर दिखाया जाएगाजिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। सलमान खान इस फिल्म में एक भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। उनके लिए यह फिल्म बेहद खास मानी जा रही हैक्योंकि हाल के वर्षों में उनकी कुछ फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थीं।
ऐसे मेंबैटल ऑफ गलवान को सलमान खान के करियर का अहम मोड़ माना जा रहा है। फिल्म से दर्शकों और ट्रेड दोनों को काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगीबल्कि सलमान की इमेज को भी मजबूती देगी।इसके अलावा खबरें यह भी हैं किबैटल ऑफ गलवान की शूटिंग पूरी होते ही सलमान खान नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे। फिलहाल वह कई स्क्रिप्ट्स सुन रहे हैं और जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर सकते हैं।
