भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर को अपना 51वां जन्मदिन मनाया। ब्यूटी पेजेंट से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक ऐश्वर्या ने अपनी अदाकारी और ग्लैमर से दुनिया भर में पहचान बनाई है। आइए जानते हैं उनकी ज़िंदगी के कुछ दिलचस्प पहलू।
फिल्मी सफर की शुरुआत
मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से अभिनय की शुरुआत की। उसी साल उन्होंने बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड में ‘और प्यार हो गया’ से डेब्यू किया। इन दोनों फिल्मों ने उन्हें देशभर में लोकप्रियता दिलाई।
शुरुआती दिन और शिक्षा
कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या ने 9वीं कक्षा में पहली बार कैमरे का सामना किया था। उनका पहला विज्ञापन एक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड के लिए था जिसमें आमिर खान भी नज़र आए थे। मॉडलिंग से पहले ऐश्वर्या मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती थीं और उन्हें लातूर व नासिक के मेडिकल कॉलेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश भी मिला था।
डांस और टैलेंट
क्लासिकल डांस में प्रशिक्षित ऐश्वर्या ने अपनी फिल्मों में बेहतरीन नृत्यकला दिखाई। ‘ताल’, ‘देवदास’, ‘उमराव जान’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों में उनके डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
ग्लोबल आइकन
2003 में ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं। इसके अलावा वे मशहूर टॉक शो ‘द ओपरा विनफ्रे शो’ में आमंत्रित होने वाली पहली भारतीय सेलेब्रिटी भी रहीं।
सम्मान और उपलब्धियां
उनकी अदाकारी और योगदान के लिए ऐश्वर्या को कई अवॉर्ड मिले हैं — 2009 में पद्म श्री और 2012 में फ्रेंच सरकार द्वारा ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस अवॉर्ड। उनकी पहचान आज भी भारतीय सिनेमा के सौंदर्य और प्रतिभा की मिसाल बनी हुई है।
