‘बिग बॉस 19’ का 2 नवंबर, रविवार वाला ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड पूरी तरह एंटरटेनमेंट और इमोशन से भरपूर रहा। इस एपिसोड में म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर भाई-बहन जोड़ी नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ अपने नए गाने के प्रमोशन के लिए पहुंचे, जिन्होंने घरवालों और दर्शकों का मूड खुशनुमा बना दिया। वहीं, शो में शहनाज गिल ने अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन किया और दर्शकों को अपने चुलबुले अंदाज़ से खूब हंसाया।
शो की खास बात रही एकता कपूर की एंट्री, जिन्होंने अपनी नई ‘नागिन’ सीरीज़ का ऐलान किया। एकता ने बताया कि इस बार की नागिन पहले से भी ज्यादा रहस्यमयी और दमदार होगी। इस दौरान बिग बॉस हाउस से प्रणित मोरे का एविक्शन भी हुआ, जिससे घरवाले और दर्शक दोनों हैरान रह गए।
लेकिन एपिसोड का सबसे भावनात्मक हिस्सा रहा जब म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने कभी अपने पिता या परिवार के नाम का सहारा नहीं लिया, बल्कि खुद की मेहनत और लगन से आगे बढ़े।
अमाल मलिक का बड़ा खुलासा
अमाल ने कहा, “मुझे याद है जब मैं पहली बार एकता कपूर की पार्टी में गया था। वहां घुसना भी मेरे लिए आसान नहीं था। मैंने अपने एक दोस्त से मदद मांगी जो असिस्टेंट डायरेक्टर था। किसी तरह मैं पार्टी में गया तो देखा कि हर कोई अपने-अपने दायरे में था। तभी एक सीनियर राइटर मेरे पास आए, मेरी शर्ट पकड़कर बोले—‘तुम यहां क्यों आए हो?’ मैंने बताया कि मैं एक दोस्त के जरिए आया हूं। तब उन्होंने कहा, ‘एक साल बाद जब तुम अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा गाना गाओगे, तब मुझसे मिलना।’ वह पल मुझे आज भी याद है, क्योंकि उसी दिन मैंने ठान लिया था कि अब पीछे नहीं हटना।”
खुद के दम पर बनाई पहचान
अमाल ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल कर काम नहीं मांगा। “मैं कीबोर्ड लेकर लोगों के पास जाता था और अपने बनाए गाने सुनाता था। एक बार लिफ्ट में मेरी मुलाकात एक फिल्म मेकर से हुई। मैंने उन्हें चार गाने सुनाए। उन्होंने कहा, ‘अभी रोमांटिक गाने नहीं चाहिए।’ कुछ समय बाद मुझे ‘सूरज डूबा है’ की धुन याद आई और मैंने वह गाना बनाया। वही मेरा करियर टर्निंग पॉइंट बना।”
मुश्किल दौर और पारिवारिक संकट
अमाल ने बताया कि उस समय उनका परिवार बेहद कठिन दौर से गुजर रहा था। “हम पर करीब 3-4 करोड़ रुपये का कर्ज था। मेरे दादाजी अस्पताल में भर्ती थे। अरमान वॉइस-ओवर करके 15,000-20,000 रुपये कमाते थे। हम घर और कार बेचने की कगार पर थे। उस वक्त किसी ने मदद नहीं की, यहां तक कि मेरे चाचा तक ने नहीं। लेकिन पापा ने हमेशा हमारा हौसला बढ़ाया।”
उन्होंने कहा कि जब रणबीर कपूर की फिल्म के लिए उन्हें गाना मिला, तो उन्होंने सबसे पहले यह खबर पिता को दी। “पापा की आंखों में उस दिन खुशी के आंसू थे। मुझे लगा कि मेरी मेहनत आखिरकार रंग लाई।”
इंडस्ट्री में नेटवर्किंग नहीं आसान
अमाल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में नेटवर्किंग आसान नहीं होती। “यहां हर कोई अपनी जगह बनाने की कोशिश करता है। आपको खुद आगे बढ़ना पड़ता है। मेरे लिए हर छोटी मुलाकात एक मौका थी, हर रिजेक्शन एक सबक।”
बिग बॉस के मंच पर अमाल की कहानी ने सभी को भावुक कर दिया। घरवाले उनके जज़्बे से प्रभावित हुए और दर्शकों ने सोशल मीडिया पर उनकी सच्चाई और विनम्रता की जमकर तारीफ की।
मनोरंजन और प्रेरणा का संगम
‘बिग बॉस 19’ का यह वीकेंड एपिसोड मनोरंजन और प्रेरणा का अनोखा संगम रहा—जहां एक ओर नेहा और टोनी कक्कड़ ने म्यूजिक का तड़का लगाया, वहीं अमाल मलिक ने अपने संघर्ष की सच्ची कहानी से लाखों लोगों के दिल जीत लिए।
