एक्सिडेंट की शिकार हो गईं अनु अग्रवाल
साल 1996 के बाद दुनिया में गायब हो गई थीं। अनु ने योगा और आध्यात्म की तरफ रुख कर लिया। साल 1999 में वे एक रोड एक्सिडेंट की शिकार हो गईं। बल्कि, वो पैरालाइज्ड भी हो गई थीं।3 साल तक चला अनु का ट्रीटमेंट
लगभग 29 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब अनु होश में आ गईं। इस एक्सिडेंट में उनकी याददाश्त भी चली गई थी। 3 साल के लंबे ट्रीटमेंट के बाद उनकी याददाश्त वापस आ गईं। इस दौरान उन्होंने और उनके घर वालों ने बहुत सा स्ट्रगल किया।
सोशल एक्टिविस्ट हैं अनु अग्रवाल
अनु अग्रवाल वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। वे साल 2001 में ठीक होकर पहाड़ों पर चली गईं। साल 2015 में एक्ट्रेस ने अपना मेमॉयर अनुसुएल मेमॉयर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम द डेड लिखा।
इन दिनों ये काम करती हैं अनु
अनु अग्रवाल इस बात को लाइफ का सबसे सुखद समय कहा। वे अब मुंबई में रहती हैं। इन दिनों एक सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। अनु अग्रवाल को इसके अलावा किंग अंकल, गजब तमाशा, द क्लाउड डोर, जन्मकुंडली जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
