नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 का ये हफ्ता विवादों और ड्रामे से भरपूर रहा। घर में कभी अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच झगड़ा देखने को मिला, तो वहीं मालती चाहर और नेहल चुडासमा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। बहस के दौरान मालती ने नेहल के कपड़ों पर कमेंट कर माहौल गर्म कर दिया था।
वीकेंड का वार में इस मुद्दे पर सलमान खान ने मालती चाहर से जवाब तलब किया, लेकिन मालती की सफाई सुनकर न सिर्फ सलमान बल्कि घरवाले भी दंग रह गए।
सलमान खान ने पूछा- कपड़े पहनकर बात करने” का क्या मतलब था?
शो के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान, मालती चाहर से पूछते नजर आए।
नेक्स्ट टाइम कपड़े पहनकर बात करना मेरे से, इसका क्या मतलब था?
मालती ने अपने बयान को बचाने की कोशिश में कहा,यहां एसी बहुत स्ट्रॉन्ग है, मैं तो बस सोच रही थी कि इन्हें ठंड क्यों नहीं लगती।
उनका यह जवाब सुनकर सलमान समेत सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए।
बसीर अली ने बताया बेसलेस, सलमान बोले,बोलने दो, दिलचस्प है जवाब,मालती की सफाई सुनते ही बसीर अली ने कहा कि उनका जवाब बिल्कुल बेसलेस है। इस पर सलमान ने बसीर को रोकते हुए कहा
बोलने दो, मुझे दिलचस्पी है कि ये और क्या कहेंगी।
शहबाज और अमाल की भी लगी क्लास, वीकेंड का वार में सिर्फ मालती ही नहीं, शहबाज बडेशा और अमाल मलिक को भी सलमान की फटकार झेलनी पड़ी।सलमान ने शहबाज से कहा, तुम्हारे मजाक अब देखने वालों को इरिटेटिंग लग रहे हैं। वहीं अमाल मलिक को सलमान ने फरहाना भट्ट से खाना छीनने और उनकी मां पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर फटकार लगाई।
पिता डब्बू मलिक ने दी समझाइश, इमोशनल हुए अमाल
वीकेंड के वार में अमाल के पिता डब्बू मलिक भी मंच पर पहुंचे। उन्होंने बेटे को समझाते हुए कहा,लड़ना-झगड़ना शो का हिस्सा है, लेकिन हदें पार मत करो। हमारा नाम खराब मत करना।यह सुनकर अमाल मलिक भावुक हो गए।
थम्मा स्टार्स की एंट्री से सजेगा मंच
इस बार के वीकेंड का वार में मनोरंजन का तड़का लगाने आएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना, जो अपनी आने वाली फिल्म थम्मा का प्रमोशन करेंगे।बिग बॉस 19 में इस हफ्ते विवादों की झड़ी लग गई। मालती चाहर के बयान से शुरू हुआ मुद्दा सलमान खान की सख्त क्लास तक जा पहुंचा। वहीं, अमाल और शहबाज को भी फटकार लगी, लेकिन सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं मालती की एसी वाली सफाई ने।
